20000 रुपये से कम में लॉन्च हुए Tecno Pova 7 और Pova 7 Pro, जानें कीमत और फीचर्स
Tecno ने भारतीय बाजार में Pova 7 और Pova 7 Pro लॉन्च कर दिए हैं. 6,000mAh बैटरी, Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ ये स्मार्टफोन्स 10 जुलाई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

लॉन्च हुए टेक्नो के दो फोन्स
Image Credit: @tecno
Tecno Pova 7 and 7 Pro Launched: टेक्नो (Tecno) ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Tecno Pova 7 और Pova 7 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों फोन 5G सपोर्ट के साथ आते हैं और इनकी सबसे खास बात है Mediatek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर और 6,000mAh की दमदार बैटरी. दोनों ही फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा भी टेक्नो के फोन्स में कई दूसरे दमदार फीचर्स हैं. आइए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Tecno Pova 7 Pro के फीचर्स
- Pova 7 Pro में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन पर Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और IP64 वाटर रेजिस्टेंस दी गई है.
- प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 7300 Ultimate
- रैम और स्टोरेज- 8GB LPDDR5 RAM, 256GB UFS 2.2 स्टोरेज तक
- कैमरा- 64MP Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 4K 30fps रिकॉर्डिंग सपोर्ट. फ्रंट में 13MP कैमरा.
- बैटरी- 6,000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
- सॉफ्टवेयर- HiOS 15 (Android 15 बेस्ड), 1 साल का OS अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा.
Tecno Pova 7 Pro की कीमत और वेरिएंट
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज- 18,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज- 19,999 रुपये
- टेक्नो पोवा 7 प्रो भी तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है. इसमें, Dynamic Grey, Neon Cyan और Geek Black शामिल हैं. दोनों फोन्स की बिक्री 10 जुलाई से Flipkart पर शुरू होगी. अब बात फीचर्स की.
Tecno Pova 7 के फीचर्स
- Pova 7 में भी 6.78 इंच का डिस्प्ले है, लेकिन यह Full HD+ LCD पैनल के साथ आता है. स्क्रीन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स HBM ब्राइटनेस दी गई है.
- प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 7300 Ultimate
- रैम और स्टोरेज- 8GB LPDDR4x RAM, 256GB UFS 2.2 स्टोरेज तक
- कैमरा- 50MP प्राइमरी कैमरा + सेकेंडरी सेंसर. फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा.
- बैटरी- 6,000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
- सॉफ्टवेयर- HiOS 15 (Android 15 बेस्ड), वही अपडेट साइकल.
Tecno Pova 7 की कीमत और वेरिएंट
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज- 14,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज- 15,999 रुपये
- यह फोन तीन कलर ऑप्शन में मौजूद हैं. इनमें, Magic Silver, Oasis Green और Geek Black शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- AC का ड्राई मोड बचाएगा बिजली बिल, जानें कैसे उमस में यह देता है दोहरा फायदा
Latest Stories

Photoshop भूल जाइए! ChatGPT के इन 7 ट्रिक्स से मिनटों में एडिट करें शानदार फोटो, जानिए कैसे?

साइबर क्राइम का अनोखा तरीका, 5pit Trade जैसे ऐप्स के जरिए हो रही ठगी, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

AC का ड्राई मोड बचाएगा बिजली बिल, जानें कैसे उमस में यह देता है दोहरा फायदा
