नहीं देखा होगा शादी का ऐसा मेन्यू कार्ड! खाने के साथ कैलोरी और GST का भी है जिक्र, खूब हो रहा वायरल
आज के समय में हेल्थ को लेकर सभी लोग सजह हो रह हैं. लेकिन कई बार शादी या दूसरी पार्टीज के दौरान उन्हें अपना डाइट छोड़ सभी तरह के खानों पर टूट पड़ते हैं. लेकिन इंटरनेट पर एक शादी का मेन्यू कार्ड वायरल हो रहा है जो खुद में काफी यूनिक है.

Unique Wedding Card Spotted: आज के समय में जिस तेजी से बीमारियों के नाम और उनसे संक्रमित होने वाले लोगों की सूची बढ़ती जाएगी उसी तेजी से लोग अवेयर भी होते रहेंगे. हर रोज हमें दिखता है सुबह टहलने से लेकर एक्सरसाइज करने वालों की संख्या बढ़ रही है. लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे हैं जो काफी अच्छी बात है. तमाम तरह के खाने को देखकर अनदेखा कर-कर के लोग अपनी हेल्थ को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं लेकिन एक मौका ऐसा आता है जहां सब पिघल जाते हैं.
वह है इवेंट, इसमें किसी की शादी से लेकर जन्मदिन या कोई दूसरी पार्टी शामिल है. ऐसे मौकों पर अकसर हम अपने हेल्थ कॉन्शियस वाले सोच को कुछ समय के लिए पीछे छोड़ देते हैं. लेकिन एक शादी के मेन्यू कार्ड ने कुछ ऐसा किया कि इंटरनेट पर वह तैरने लग गया.
‘हेल्थ कॉन्शियस’ मेन्यू कार्ड
सोशल मीडिया वेबसाइट रेड्डिट पर एक यूजर ने पश्चिम बंगाल के शादी का यूनिक मेन्यू कार्ड शेयर किया है. उस मेन्यू कार्ड में वहां मिलने वाले खाने के साथ इसमें शामिल कैलोरी की भी जानकारी दी गई है. इसके जरिये शादी में आए लोग अपनी डाइट के अनुसार कैलोरी का सेवन करने के साथ-साथ इवेंट का भी लुत्फ उठा सकेंगे. मेन्यू कार्ड के वायरल फोटो में एक मैसेज भी लिखा हुआ है, चैरिटी हॉल में आपका स्वागत है. हम यहां पर L&T (लव एंड टुगेदर्नेस) का जश्न मनाने आए हैं लेकिन हम किसी 90 घंटे के काम वाले एजेंडा पर नहीं हैं. इसलिए कृपया आराम से रहें और बिना खाना बर्बाद किए डिनर का आनंद लें जिसे जल्द ही परोसा जाएगा.
इसके बाद ‘कैलोरी मेमो’ के नाम से एक लिस्ट दिखता है. उसमें तरह-तरह के खाने के साथ इसमें शामिल कैलोरी भी लिखी हुई हैं. इसके अलावा, वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन को भी साफ तौर पर चिन्हित किया गया है. कैलोरी डालने का कारण कार्ड के नीचे मिलता है. वहां लिखा हुआ है कि कैलोरी की जानकारी का इस्तेमाल अपने डांस फ्लोर कैलोरी बर्न की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं.
‘GST 0%’
कार्ड के आखिर में जीएसटी भी लिखा हुआ है, जिसका फुल फॉर्म ‘गेम्स एंड स्टॉल’ टैक्स है. मेन्यू में लिखा है कि जीएसटी शून्य है क्योंकि आपने स्टॉल में जो खाया, हमें उम्मीद है कि आपने तमाम गेम्स में उन कैलोरी को बर्न कर दिया होगा. इस मजाकिया अंदाज में पेश किए गए मेन्यू कार्ड को सोशल मीडिया पर काफी हवा मिल रही है.
लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कार्ड के आखिर में होस्ट ने लिखा है कि अगर आपको लग रहा है कि हम कैलोरी को लेकर काफी सचेत हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. हम सभी कार्बोहाइड्रेट को अपने पास नहीं रखना चाहते हैं, इसलिए डांस फ्लोर पर आइए और कुछ कैलोरी को बर्न करिए.
Latest Stories

कब आएगा iOS 26? जानें रिलीज डेट, सपोर्टेड iPhones और फीचर्स की पूरी डिटेल

कब लॉन्च होगी Oppo F31 5G series, कंपनी ने कर दिया ऐलान; जानें क्या हो सकती है कीमत

वायरल रील बन सकती है ठगी की वजह, ट्रेंडिंग कंटेंट के सहारे हो रहा फर्जीवाड़ा, इन टिप्स को फॉलो कर रहें सेफ
