Vivo ने किया फ्लैगशिप X200 सीरीज के तीन मॉडल्स को लॉन्च, जानें बड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरे के अलावा और क्या है

Vivo ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज के तहर तीन मॉडल, Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini. Vivo को लॉन्च कर दिया है. वीवो के इन हैंडसेट में दमदार कैमरे से लेकर बड़ी बैटरी है. आइए इनके जानते हैं इनकी पूरी स्पेसिफिकेशन.

Vivo ने किया तीन मॉडल लॉन्च Image Credit: @vivo.com

Vivo ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज के तहत 3 मॉडल्स को लॉन्च किया है. Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini. Vivo के इन तीनों मॉडल्स को फिलहाल चीन में लॉन्च कर दिया गया है. वीवो के इन हैंडसेट में दमदार कैमरे से लेकर बड़ी बैटरी है. आइए इनके जानते हैं इनकी पूरी स्पेसिफिकेशन.

डिस्प्ले और कैमरा

6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ वीवो X200 में यूजर को 10-bit OLED वाला LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन मिलेगा. इसमें 4,500 नीट्स का पीक ब्राइटनेस भी शामिल होगा. कैमरे की बात करें तो यूजर को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX 921 प्राइमरी कैमरा मिलेगा, टेलीफोटो सेंसर के लिए भी 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX 882 और आखिरी में अल्ट्रा-वाइड शूटिंग के लिए भी 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर और स्टोरेज

Vivo X200 के तीनों फोन में डायमेंसिटी 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इन हैंडसेट में 16GB LPDDR5 मैक्सिमम रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो उसमें भी मैक्सिमम 1TB UFS 4.0 का विकल्प मिल सकता है. वीवो के तीनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 15 बेस्ड ओरिजिन OS 5.0 पर चलेंगे. डस्ट और पानी से मोबाइल को बचाने के लिए IP68 प्लस IP69 रेटिंग दी गई है.

बैटरी

Vivo X200 सीरीज के लॉन्च हुए तीनों ही मॉडल में अलग-अलग बैटरी कैपिसिटी है. Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी और 90W का वायर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. वहीं बात अगर Vivo X200 Pro Mini की करें तो उसमें यूजर को 5700mAh की बैटरी मिलेगी साथ ही 90W का फ्लैश चार्जिंग और 30W का वायरलेस फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. सभी से अलग, Vivo X200 Pro में 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 90W का वायर्ड फ्लैश चार्जिंग और 30W का वायरलेस फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. vivo launch vivo x200 x200 pro x200 pro mini see here full specifications and price

कीमत

चूंकि Vivo के तीनों ही मॉडल अभी चीन में लॉन्च हुए हैं. इसलिए वहां की कीमत के हिसाब से हम भारतीय मूल्य पता करेंगे. Vivo X200 की शुरुआती कीमत 4,299 Yuan है, जिसकी कीमत भारत में तकरीबन 51,010 रुपये होगी. Vivo X200 Pro Mini की शुरुआती कीमत 4,599 Yuan है, रुपये के हिसाब से इसकी कीमत भारत में तकरीबन 55,750 रुपये होगी. Vivo X200 Pro के बेस वैरिएंट जो कि 16GB प्लस 512GB स्टोरेज वाला है. इसकी कीमत 5,999 Yuan यानी भारत में यह तकरीबन 71,190 रुपये में मिलेगा. बताया जा रहा है कि भारत में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.