Vivo V50 Elite Edition हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स और फ्री TWS ईयरबड्स के साथ जानें क्या है खास
Vivo ने भारत में प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में Vivo V50 Elite Edition लॉन्च किया है. यह नया वेरिएंट पहले से मौजूद Vivo V50 का एक स्पेशल एडिशन है. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी क्या खासियत है और इसके फीचर्स की क्या विशेषताएं हैं.
Vivo V50 Elite Edition: अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा, तगड़ी बैटरी और वायरलेस ईयरबड्स के साथ आए, तो Vivo ने आपके लिए एक नया ऑप्शन पेश किया है. Vivo ने भारत में अपने प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट को मजबूती देते हुए Vivo V50 Elite Edition लॉन्च किया है. यह नया वेरिएंट पहले से मौजूद Vivo V50 का एक स्पेशल एडिशन है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. खास बात यह है कि Vivo पहली बार किसी फोन के साथ वायरलेस ईयरबड्स TWS 3e मुफ्त दे रही है.
क्या है खास इस एडिशन में?
स्पेशल कलर और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन: Vivo V50 Elite Edition केवल Rose Red कलर में उपलब्ध है. इसमें दमदार 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो इस प्राइस रेंज में काफी प्रभावशाली है.
TWS 3e ईयरबड्स बंडल: फोन के साथ मिलने वाले TWS 3e ईयरबड्स की बाजार कीमत 1,899 रुपये है, लेकिन इन्हें फोन के साथ मुफ्त दिया जा रहा है. इस तरह 41,999 रुपये की कीमत पर यह फोन, भले ही थोड़ा महंगा लगे, लेकिन इसमें मिलने वाले बंडल ऑफर्स इसे और ज्यादा फायदेमंद बनाते हैं.
स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस
डिस्प्ले: 6.78 इंच का AMOLED Quad-Curved डिस्प्ले जो 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस देता है, यानी तेज धूप में भी स्क्रीन पूरी तरह स्पष्ट रहती है.
बैटरी और चार्जिंग: इसमें है 6,000mAh की बैटरी जो 90W FlashCharge के साथ आती है। इसके बावजूद फोन केवल 7.57mm पतला है, जो इसे स्टाइलिश और स्लिम बनाता है.
प्रोसेसर: यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जो रोज़मर्रा के कामों से लेकर गेमिंग तक, सभी कामों को बेहद सहज बनाता है.
कैमरा: Zeiss के साथ पार्टनरशिप में बना 50MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम, जिसमें तीन पोर्ट्रेट फोकल लेंथ (23mm, 35mm, 50mm) शामिल हैं.
फ्रंट कैमरा: AI-आधारित 3D स्टूडियो लाइटिंग, जो बैकलाइट में भी शानदार सेल्फी लेने में सक्षम है.
ड्यूरबिलिटी: फोन में है IP68/IP69 रेटिंग, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित है. साथ ही इसमें Diamond Shield Glass दिया गया है जो इसे स्क्रैच और डैमेज से बचाता है.
TWS 3e ईयरबड्स की खूबियां
- 30dB तक एक्टिव वॉयस कैंसिलेशन
- Gaming Mode: सिर्फ 88ms लो-लेटेंसी
- कुल बैटरी लाइफ: 42 घंटे
- डिजाइन: हल्का, आरामदायक और ऑल-डे पहनने लायक है.
- Water Resistance: पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षित है.
कीमत और उपलब्धता
कीमत: 41,999 रुपये हैं.
उपलब्धता: Flipkart, Amazon, Vivo India की वेबसाइट और सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें- ठगी का अनोखा तरीका, घर से काम करने का झांसा देकर ठगे 8 लाख रुपये; बेच रहें बैंक अकाउंट