पुराना फोन बेचने के लिए सिर्फ फैक्‍ट्री रीसेट करना काफी नहीं, डाटा हो सकता है चोरी; बेचने से पहले करें ये काम

पुराने फोन में हमारी फोटो, व्हाट्सएप चैट, बैंक डिटेल्स, ईमेल, पासवर्ड जैसी पर्सनल जानकारी सेव रहती है. अगर यह गलत हाथों में पहुंच गई तो हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग या पर्सनल फोटो-वीडियो लीक जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले डेटा को सही तरीके से डिलीट करना बहुत जरूरी है.

पुराने फोन से कैसे डेटा होता है लीक Image Credit: AI

जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो अक्सर पुराने फोन को जल्दीबाजी में बेच देते हैं या किसी को गिफ्ट कर देते हैं. हमें लगता है कि अगर हम फोटो, चैट या फाइलें डिलीट कर देंगे तो फोन से सबकुछ मिट जाएगा. लेकिन हकीकत यह है कि सिर्फ डिलीट करने या फैक्ट्री रीसेट करने से डेटा पूरी तरह से नहीं मिटता. खास सॉफ्टवेयर की मदद से उसे दोबारा रिकवर किया जा सकता है.

पुराने फोन में हमारी फोटो, व्हाट्सएप चैट, बैंक डिटेल्स, ईमेल, पासवर्ड जैसी पर्सनल जानकारी सेव रहती है. अगर यह गलत हाथों में पहुंच गई तो हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग या पर्सनल फोटो-वीडियो लीक जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले डेटा को सही तरीके से डिलीट करना बहुत जरूरी है.

डेटा डिलीट करने से पहले क्या करें?

गूगल अकाउंट और FRP हटाना क्यों जरूरी है?

अगर आप एंड्रॉइड लॉलीपॉप (5.0) या उसके बाद का वर्जन चला रहा है तो उसमें FRP (Factory Reset Protection) फीचर होता है. अगर आप गूगल अकाउंट हटाए बिना फोन रीसेट करेंगे तो नया मालिक फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

अकाउंट हटाने का तरीका क्या है?

फैक्ट्री रीसेट से पहले डमी डेटा क्यों डालें?

सिर्फ फैक्ट्री रीसेट करने से डेटा पूरी तरह डिलीट नहीं होता. कई बार उसे रिकवर किया जा सकता है. इसलिए एक ट्रिक अपनाई जाती है डमी डेटा डालना.

कैसे करें?

एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे करें?

गूगल फोटोज बैकअप कैसे करें?

इसे भी पढ़ें- चश्मे से ही करें मैसेज, कॉल, फोटो और म्यूजिक कंट्रोल; Meta ने लॉन्च किए स्मार्ट ग्लासेस, इतनी है कीमत