WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए शुरू किया नया Liquid Glass डिजाइन, मिलेगा iOS 18 जैसा लुक

WhatsApp ने अब iPhone यूजर्स के लिए एक नया Liquid Glass डिजाइन रोलआउट करना शुरू कर दिया है. यह नया लुक Apple के iOS 18 के डिजाइन से मेल खाता है और ऐप को पहले से ज्यादा स्मूद, मॉडर्न और ट्रांसपेरेंट बनाता है. हालांकि Meta ने अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

WhatsApp का नया फीचर Image Credit: TV9

मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया डिजाइन रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो Apple के Liquid Glass इंटरफेस पर आधारित है. इस अपडेट के साथ ऐप का लुक अब और मॉडर्न और स्मूद दिखाई देगा. हालांकि इसे लेकर Meta की ओर से अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है लिक्विड ग्लास डिजाइन.

क्या है नया Liquid Glass डिजाइन?

नए डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव ऐप की ट्रांसपेरेंसी को लेकर है. खासतौर पर टैब बार (जैसे चैट, कॉल, अपडेट्स वाले सेक्शन) में हल्का ग्लास जैसा इफेक्ट दिखता है. इससे WhatsApp अब iOS 18 के लुक से बेहतर मेल खाता दिखता है.
यह अपडेट केवल विज़ुअल ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी मजबूत है. अब ऐप में Live Photos सपोर्ट और ऑन-डिवाइस ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं यानी अब आप किसी भी टेक्स्ट मैसेज का अनुवाद सीधे अपने फोन में ही कर पाएंगे, बिना इंटरनेट पर भेजे.

सीमित यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में रोलआउट

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया डिजाइन फिलहाल सीमित टेस्टिंग फेज में जारी किया गया है. Meta ने पिछले महीने ही बीटा वर्जन में Liquid Glass का परीक्षण शुरू किया था और अब कुछ यूजर्स को स्टेबल वर्जन में भी यह अपडेट दिखने लगा है. चूंकि WhatsApp के दुनिया भर में अरबों यूजर्स हैं, इसलिए ऐसे बड़े इंटरफेस बदलाव धीरे-धीरे रोलआउट किए जाते हैं ताकि किसी बग या समस्या की संभावना को समय रहते ठीक किया जा सके.

सभी यूजर्स को कब मिलेगा अपडेट

Meta के रिलीज नोट्स के मुताबिक, इस तरह के बड़े अपडेट स्टेज वाइज जारी किए जाते हैं यानी, हर यूजर को यह अपडेट एक साथ नहीं मिलेगा. कंपनी का कहना है कि सभी यूजर्स तक नया डिजाइन पहुंचने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं.

Meta की नई डिजाइन स्ट्रैटजी

यह अपडेट Meta की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें वह WhatsApp के डिजाइन को Apple के iOS इंटरफेस के साथ अधिक सामंजस्यपूर्ण बनाना चाहती है. कंपनी का फोकस केवल लुक पर नहीं बल्कि परफॉर्मेंस को स्मूद और रिस्पॉन्सिव बनाए रखने पर भी है. एक बार पूरी तरह रोलआउट होने के बाद, यह Liquid Glass अपडेट WhatsApp के इतिहास में सबसे बड़ा विज़ुअल बदलाव माना जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अब ChatGPT पर UPI के जरिए होगी शॉपिंग, NPCI और OpenAI ने लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट