क्या टैरिफ पर लग सकता है फुल स्टॉप? ट्रंप का दावा- 1929 वाली ‘ग्रेट डिप्रेशन’ की चपेट में आ सकता है अमेरिका!

अदालत में इस टैरिफ को लेकर फैसला आने वाला है. अगर अदालत ने ट्रंप के खिलाफ फैसला सुनाया, तो ट्रंप टैरिफ का प्रभाव खत्म हो सकता है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को ट्रंप ने दावा किया कि अगर अदालत उनके खिलाफ फैसला सुनाती है, तो अमेरिका एक बार फिर से महान बनने का मौका खो देगा. आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Trump Tariff: सवाल नंबर एक, क्या ट्रंप टैरिफ का अंत हो जाएगा? सवाल नंबर दो, ट्रंप इससे निपटने के लिए क्या योजना बना रहे हैं? जी हां, आपने सही पढ़ा, ट्रंप टैरिफ रुक सकता है. आखिर कैसे? दरअसल, अदालत में इस टैरिफ को लेकर फैसला आने वाला है. अगर अदालत ने ट्रंप के खिलाफ फैसला सुनाया, तो ट्रंप टैरिफ का प्रभाव खत्म हो सकता है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को ट्रंप ने दावा किया कि अगर अदालत उनके खिलाफ फैसला सुनाती है, तो अमेरिका एक बार फिर से महान बनने का मौका खो देगा. आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं.

ट्रंप ने दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में चेतावनी दी कि अगर कोर्ट ने टैरिफ को रोकने का फैसला किया, तो देश में ‘महामंदी’ (Great Depression) जैसी स्थिति आ सकती है. उन्होंने कहा कि टैरिफ से शेयर बाजार को बहुत फायदा हो रहा है और लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ट्रंप के मुताबिक, टैरिफ की वजह से देश के खजाने में सैकड़ों अरब डॉलर आ रहे हैं.

1929 की महामंदी जैसे होंगे हालात- ट्रंप

उन्होंने कहा कि अगर अब कोर्ट टैरिफ के खिलाफ फैसला देता है, तो अमेरिका की सारी दौलत, ताकत और प्रभाव खत्म हो सकता है जो देश ने अब तक हासिल किया है. ट्रंप ने लिखा कि अगर कोर्ट को टैरिफ के खिलाफ फैसला करना था, तो उसे बहुत पहले करना चाहिए था, जब मामला शुरू हुआ था. अब अगर ऐसा हुआ, तो यह साल 1929 की महामंदी जैसा होगा, और देश शायद कभी इस नुकसान से उबर नहीं पाएगा.

ट्रंप ने आगे क्या कहा?

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका को सफलता और महानता चाहिए न कि परेशानी, असफलता या शर्मिंदगी. उन्होंने अंत में लिखा, “भगवान अमेरिका की रक्षा करें.” ट्रंप की इस चेतावनी का मतलब है कि वे टैरिफ को बहुत जरूरी मानते हैं. उनके अनुसार, ये टैरिफ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं और इससे पैसा, नौकरियां और ताकत बढ़ रही है. अगर कोर्ट ने टैरिफ रोक दिए, तो अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है.

ट्रंप चाहते हैं कि लोग इस बात को समझें और कोर्ट का ऐसा कोई फैसला न आए, जो देश को कमजोर करे. उनका कहना है कि टैरिफ से देश को फायदा हो रहा है, और इसे जारी रखना चाहिए. अगर यह रुक गया, तो अमेरिका की प्रगति रुक सकती है. ट्रंप ने लोगों से देश की भलाई के लिए सोचने और इसे महान बनाने की बात कही.

ये भी पढ़े: 300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

Latest Stories

ट्रंप-पुतिन के मिलने की तारीख हुई तय, अलास्का में मिलेंगे दोनों नेता; रूस-यूक्रेन समेत इन मुद्दों पर होगी बातचीत

भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना, इजरायल के PM नेतन्याहू ने भी कह दी बड़ी बात

ट्रंप का 50% टैरिफ से भारत पर डबल अटैक, लेकिन फार्मा और स्मार्टफोन सेगमेंट को राहत!

टैरिफ पर घर में घिरे ट्रंप, निक्की हेली ने चेताया; कहा भारत से रिश्ते न बिगाड़े, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने भी दिखाई आंख

ट्रंप को भारतीय सेना ने दिखाया आईना, खुद पाकिस्तान को 1954 से बेच रहा हथियार; शेयर की 1971 वाली क्लिप

ट्रंप टैरिफ से जुलाई में अमेरिका को मिले 2.49 लाख करोड़, चार महीने में कुल कलेक्शन 8 लाख करोड़ के पार