विनाशकारी भूकंप से म्यांमार में मरने वालों की संख्या पहुंची 694, 1670 से अधिक लोग हुए घायल

म्यांमार में आए भूकंप से अब तक मरने वालों की संख्या 694 तक पहुंच गई है. वहीं, अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है. म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड भी भूकंप से प्रभावित हुआ है, जहां मरने वालों की संख्या 6 है, 22 लोग घायल हुए हैं और 101 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

विनाशकारी भूकंप से म्यांमार में मरने वाली की संख्या पहुंची 694 Image Credit:

Myanmar, Thailand Earthquake: 28 मार्च को म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मरने वालों की संख्या 694 हो गई है. वहीं, इस आपदा में करीब 1,670 से अधिक लोग घायल हुए हैं. 7.7 तीव्रता वाले इस भूकंप से हुई तबाही में अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, बैंकॉक की आधिकारिक साइट के मुताबिक, थाईलैंड में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 6 है, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं और 101 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

म्यांमार के अलावा दूसरे देशों पर प्रभाव

हालांकि इस भूकंप से म्यांमार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, लेकिन इसका प्रभाव अन्य देशों पर भी पड़ा है. थाईलैंड में भूकंप के झटकों के बाद भारी तबाही हुई है. भूकंप के झटके से बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत ढह गई, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा, वियतनाम और चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप का केंद्र म्यांमार के मंडालय के पास

म्यांमार में इतनी बड़ी तबाही का सबसे बड़ा कारण है यह भी है कि भूकंप का केंद्र म्यांमार के मंडालय के पास था, जो देश के मध्य हिस्से में स्थित है. भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे (0620 GMT) आया. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. भूकंप के तुरंत बाद 6.4 तीव्रता का एक शक्तिशाली आफ्टरशॉक भी महसूस किया गया, जिसके बाद लगातार एक दर्जन से अधिक झटके आए.

भारत में स्थिति

भूकंप के झटके भारत के कोलकाता और मणिपुर के इम्फाल में भी महसूस किए गए, लेकिन वहां किसी भी प्रकार के बड़े नुकसान या किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें- एलन मस्क ने बेचा X; इस कंपनी से 33 अरब डॉलर में की डील, जानिए वजह

Latest Stories