TikTok पर ट्रंप का बड़ा दांव, अब चीन नहीं अमेरिका का होगा राज, डील को मिली मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से टिकटॉक डील पर बातचीत हो गई है. उन्‍होंने इसके लिए सहमति जताई है. इसी के तहत अमेरिका में डील को मंजूरी दी गई है. तो अमेरिका में टिकटॉक पर किसका होगा कंट्रोल, जानें पूरी डिटेल.

ट्रंप ने टिक टॉक को लेकर डील की साइन Image Credit: money9 live

US TikTok deal: अमेरिका में TikTok को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने अब एक नया ट्विस्‍ट आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन कर यूएस में TikTok का रास्‍ता तय कर दिया है. इस नए सौदे के तहत अब TikTok की अमेरिकी शाखा पर चीन का नहीं बल्कि अमेरिकी निवेशकों का कंट्रोल होगा. इसके तहत चीन की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 20% रह जाएगी.

ट्रंप ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में हुई फोन कॉल के दौरान इस सौदे को मंज़ूरी दे दी. ट्रंप ने कहा, “मुझे राष्ट्रपति शी का बहुत सम्मान है और मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने इस डील को हरी झंडी दी. इसे सही तरीके से पूरा करने के लिए हमें चीन का सहयोग ज़रूरी था.” हालांकि TikTok या चीन सरकार ने अभी तक इस डील पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं दी है.

आगे का क्‍या है प्‍लान?

अब इस डील को निवेश और रेगुलेटरी अप्रूवल्स की प्रक्रिया से गुजरना होगा. लैरी एलिसन, माइकल डेल और रूपर्ट मर्डोक जैसे दिग्गज निवेशकों की टीम TikTok के अमेरिकी वर्जन को आकार देगी. यह कदम एक ओर जहां राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को हल करने की दिशा में है, वहीं दूसरी ओर TikTok की पॉपुलैरिटी को भी बरकरार रखने की कोशिश है.

कौन संभालेगा अमेरिका वाला TikTok?

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हुए साइनिंग सेरेमनी के दौरान बताया कि अमेरिकी TikTok को अब “highly sophisticated” यानी बेहद अनुभवी निवेशक चलाएंगे. इनमें Oracle के फाउंडर लैरी एलिसन, टेक इंवेस्टर माइकल डेल और मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक शामिल हैं.

14 अरब डॉलर होगी वैल्‍यू

वाइस प्रेसिडेंट JD Vance, जिन्होंने इस डील में अहम भूमिका निभाई, उन्‍होंने बताया कि अमेरिका में बनने वाली नई TikTok एंटिटी की वैल्यू करीब 14 अरब डॉलर होगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फाइनल वैल्यू निवेशकों के बीच की बातचीत से तय होगी.

यह भी पढ़ें: इस सोलर कंपनी को मिला ₹3200 करोड़ का बूस्ट, इन दो मेगा प्रोजेक्‍ट्स को मिलेगी रफ्तार, दे चुकी है 3242% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

TikTok के ऐल्‍गोरिद्म पर रहेगी निगरानी

TikTok का ऐल्गोरिद्म क्या चीन के पास रहेगा? ट्रंप ने इस पर कहा कि कि अमेरिकी TikTok में इसका एक घरेलू वर्जन इस्तेमाल होगा. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि इस ऐल्गोरिद्म की लगातार निगरानी की जाएगी ताकि किसी बाहरी असर से बचा जा सके.

TikTok बैन पर फिलहाल ब्रेक

ByteDance को TikTok की अमेरिकी शाखा बेचने के लिए जो कानूनी डेडलाइन तय की गई थी, उसे अब 23 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है. इसका मकसद है TikTok के अमेरिकी ऑपरेशन को ग्लोबल प्लेटफॉर्म से सुरक्षित तरीके से अलग करना, निवेश सुनिश्चित करना और चीन की मंज़ूरी पाना. ये कानून बाइडन प्रशासन के दौरान पास हुआ था ताकि अमेरिका की डेटा सुरक्षा और विदेशी प्रभाव के खतरे से बचाव किया जा सके.

Latest Stories

चीन को EU का झटका, स्टील समेत इन प्रोडक्ट पर 25-50% टैरिफ लगाने की तैयारी; जानें पूरा मामला

टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका में बड़ी डील, 88 अरब की डिफेंस डील तय; तेजस के लिए खरीदे जाएंगे इंजन

ट्रंप का टैरिफ को लेकर नया फरमान… फार्मा प्रोडक्ट पर 100%, किचन कैबिनेट पर 50% और ट्रकों पर 30% टैक्स

अमेरिका ने दो भारतीयों पर लगाया बैन, नकली दवाओं की तस्करी में बड़ा एक्शन; एक ऑनलाइन कंपनी भी हुई ब्लैकलिस्ट

H-1B वीजा में होगा बड़ा बदलाव, लॉटरी सिस्टम खत्म करेगा ट्रंप प्रशासन, इन लोगों को मिलेगा तगड़ा फायदा

UNGA के मंच से बोले ट्रंप- काम का नहीं संयुक्त राष्ट्र, मैंने खत्म कराए 7 युद्ध, भारत-चीन कर रहे रूस की फंडिंग