UNGA के मंच से बोले ट्रंप- काम का नहीं संयुक्त राष्ट्र, मैंने खत्म कराए 7 युद्ध, भारत-चीन कर रहे रूस की फंडिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने और युद्ध खत्म कराने में UN ने कोई भूमिका नहीं निभाई. इसके साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान सहित 7 युद्ध उन्होंने खत्म कराए हैं.

Trump at UNGA Image Credit: white House

UNGA में डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र के अस्तित्व में होने के मकसद पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वे दुनियाभर के युद्ध खत्म करा रहे थे, तो UN ने कोई भूमिका नहीं निभाई. संयुक्त राष्ट्र की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वे अब तक सात युद्ध खुद खत्म करा चुके हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने फिर खुद के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार की चर्चा करते हुए कहा कि हर कोई कहता है कि इन युद्धों को रुकवाने के लिए उन्हें नोबेल दिया जाना चाहिए. लेकिन, उन्हें इसका क्रेडिट नहीं दिया जाता है. इसके साथ ही कहा कि उनके लिए लोगों की जान बचाना ही नोबेल पुरस्कार है.

संयुक्त राष्ट्र को बनाया निशाना

ट्रंप कभी भी संयुक्त राष्ट्र के समर्थक नहीं रहे हैं. अक्सर वे इस संस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र के कई संगठनों से बाहर भी कर लिया है. मंगलवार को न्यूयॉर्क में UNGA के 80वें सत्र के दौरान अमेरिका का राष्ट्रीय वक्तव्य देते हुए ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की तीखी आलोचना की और कहा कि पिछले सात महीनों में उन्होंने “7 ऐसे युद्धों को खत्म किया, जिन्हें खत्म करना असंभव समझा जाता था और वह भी बिना किसी मदद के, खासकर UN की सहायता के बिना यह काम किया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि संयुक्त राष्ट्र का मतलब क्या है? ट्रंप ने कहा, “मुझे युद्धों को खत्म करना पड़ा, न कि संयुक्त राष्ट्र को, यूएन में जबरदस्त क्षमता है, लेकिन यह उस क्षमता के करीब भी नहीं पहुंच रहा. वे केवल कड़े शब्दों वाले पत्र लिखते हैं और फिर उनके पीछे कुछ नहीं करते.”

भारत-पाकिस्तान सीजफायर राग अलापा

ट्रंप ने UNGA के मंच से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया. ट्रंप के इन दावों को भारत शुरू से खारिज करता आया है. भारत का कहना साफ है कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो सैन्य झड़प हुई, उसमें सीजफायर दोनों देशों के DGMO स्तर पर हुई बैठक के बाद हुआ है. किसी तीसरे देश या पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं है. पिछले दिनों पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान मध्यस्थता चाहता है, लेकिन भारत किसी तीसरे पक्ष को शामिल नहीं करने देता है.

भारत-चीन रूस कर रहे रूस की फंडिंग

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि भारत और चीन रूस को फंड कर रहे हैं. इसी वजह से यह युद्ध खत्म नहीं हो रहा है. ट्रंप ने कहा कि दोनों देश रूस से तेल खरीद रहे हैं, जिससे रूस की वार मशीन को ताकत मिल रही है.

इसके साथ हीट्रंप ने यूरोपियन यूनियन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ये देश खुद के खिलाफ युद्ध की फंडिंग कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, यूरोपीय देशों को तुरंत प्रभाव से रूस से तेल और गैस खरीदना बंद करना चाहिए. वे रूस से तेल और गैस खरीदकर अपनी बर्बादी की फंडिंग कर रहे हैं.

Latest Stories

H-1B वीजा में होगा बड़ा बदलाव, लॉटरी सिस्टम खत्म करेगा ट्रंप प्रशासन, इन लोगों को मिलेगा तगड़ा फायदा

UAE ने 9 देशों के नागरिकों के लिए टूरिस्ट और वर्क वीजा पर लगाई रोक, बांग्लादेश-अफगानिस्तान सहित ये मुल्क शामिल

H-1B वीजा और टैरिफ पर तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, जानें क्या निकला नतीजा?

महंगे H-1B वीजा से रिस्क में भारत का 35 अरब डॉलर, घटेगा विदेश से आने वाला पैसा, रुपये पर भी बढ़ेगा प्रेशर

H-1B फीस पर जारी रार के बीच UK का बड़ा प्लान, टॉप ग्लोबल टैलेंट के लिए वीजा फीस हटाने की तैयारी, इन्हें मिल सकता है फायदा

H-1B के जवाब में चीन का K-Visa, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, 1 अक्टूबर से लागू