UAE ने 9 देशों के नागरिकों के लिए टूरिस्ट और वर्क वीजा पर लगाई रोक, बांग्लादेश-अफगानिस्तान सहित ये मुल्क शामिल

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने नौ देशों के नागरिकों के लिए नए टूरिस्ट और वर्क वीजा पर अस्थायी रोक लगा दी है. अफगानिस्तान, बांग्लादेश सहित इसमें कई देश शामिल हैं. नए फैसले से बड़े स्तर पर इन देशों के नागरिक प्रभावित होंने वाले हैं. देखें सूची.

यूएई का बड़ा फैसला Image Credit: @Canva/Money9live

UAE Suspends Visa: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 9 देशों के नागरिकों के लिए पर्यटन और वर्क वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. हालांकि, जो लोग पहले से UAE वीजा रखते हैं, उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और वे अपनी यात्रा या काम जारी रख सकते हैं. जानें यूएई के इस फैसले का असल में कारण क्या है और किन देशों को इसमें शामिल किया गया है.

वीजा प्रतिबंध में शामिल देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE ने निम्नलिखित देशों के नागरिकों के लिए नए वीजा आवेदन पर अस्थायी रोक लगा दी है. इन देशों में-

इन देशों के नागरिक 2026 से नए टूरिस्ट वीजा या वर्क परमिट के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. यह नीति तब तक लागू रहेगी जब तक UAE सरकार कोई नई घोषणा नहीं करती. फिलहाल इसके समाप्त होने की कोई तय तारीख नहीं है.

रोक क्यों लगाई गई?

सरकारी स्तर पर इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस अस्थायी प्रतिबंध के पीछे सुरक्षा, राजनीतिक और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं प्रमुख हैं. इसका मतलब यह है कि नए वीजा आवेदन रोक दिए गए हैं, लेकिन जिन लोगों के पास पहले से वैध वीजा है, वे UAE में प्रवेश कर सकते हैं, रह सकते हैं और काम कर सकते हैं.

क्या इसका असर होगा?

नए वीजा के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को फिलहाल इंतजार करना होगा. पहले से UAE वीजा रखने वाले लोग अपने काम या यात्रा को जारी रख सकते हैं. यह नीति संभावित रूप से UAE की सुरक्षा और नियमों को सख्त करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है. इस फैसले के बाद जिन देशों के नागरिक इस सूची में हैं, उन्हें UAE की नई अपडेट्स और नोटिस पर नजर रखनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्याओं से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- H-1B वीजा पर क्यों सख्त हुए थे ट्रंप, वजह आई सामने; व्हाइट हाउस ने अपनी ही कंपनियों को लिया आड़े हाथ

Latest Stories

H-1B वीजा और टैरिफ पर तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, जानें क्या निकला नतीजा?

महंगे H-1B वीजा से रिस्क में भारत का 35 अरब डॉलर, घटेगा विदेश से आने वाला पैसा, रुपये पर भी बढ़ेगा प्रेशर

H-1B फीस पर जारी रार के बीच UK का बड़ा प्लान, टॉप ग्लोबल टैलेंट के लिए वीजा फीस हटाने की तैयारी, इन्हें मिल सकता है फायदा

H-1B के जवाब में चीन का K-Visa, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, 1 अक्टूबर से लागू

कनाडा-UK समेत इन देशों ने फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र की दी मान्यता, इजराइल ने किया खारिज, जानें क्या है आगे की चुनौती

H-1B वीजा पर क्यों सख्त हुए थे ट्रंप, वजह आई सामने; व्हाइट हाउस ने अपनी ही कंपनियों को लिया आड़े हाथ