चीन को EU का झटका, स्टील समेत इन प्रोडक्ट पर 25-50% टैरिफ लगाने की तैयारी; जानें पूरा मामला

EU जल्द ही चीनी स्टील और उससे जुड़े प्रोडक्ट पर 25 फीसदी से 50 फीसदी तक टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वे स्टील आयात को नियंत्रित करने का नया तरीका सुझाएंगी ताकि स्थानीय प्रोडक्ट की रक्षा हो सके. ग्लोबल स्तर पर स्टील की अधिक आपूर्ति के कारण यूरोप के स्टील उद्योग को नुकसान हो रहा है.

चीन को EU का झटका Image Credit: Money 9 Live

Tariff on China by EU: यूरोपीय संघ (EU) जल्द ही चीनी स्टील और उससे जुड़े प्रोडक्ट पर 25 फीसदी से 50 फीसदी तक टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है. यह खबर जर्मनी के बिजनेस अखबार हैंडल्सब्लाट ने ब्रसेल्स के बड़े अधिकारियों के हवाले से दी. यूरोपीय आयोग ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वे स्टील आयात को नियंत्रित करने का नया तरीका सुझाएंगी ताकि स्थानीय प्रोडक्ट की रक्षा हो सके. ग्लोबल स्तर पर स्टील की अधिक आपूर्ति के कारण यूरोप के स्टील उद्योग को नुकसान हो रहा है. इससे उनकी कमाई कम हो रही है और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए निवेश करना मुश्किल हो रहा है.

नया व्यापार नियम लाने की तैयारी

उन्होंने कहा कि आयोग एक नया, लंबे समय तक चलने वाला व्यापार नियम लाएगा. ग्लोबल व्यापार नियमों के तहत, EU मौजूदा स्टील सुरक्षा उपायों को साल 2026 के मध्य के बाद बढ़ा नहीं सकता. दूसरी ओर, चीन के स्टील निर्यात इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. यह 4 फीसदी से 9 फीसदी बढ़कर लगभग 115 से 120 मिलियन टन हो सकता है. चीन दुनिया का आधा से ज्यादा स्टील बनाता है.

ऐसे में उसे अपनी घरेलू मांग कम होने के कारण नए बाजारों की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां का प्रॉपर्टी सेक्टर लंबे समय से कमजोर है. साल 2024 में चीनी स्टील के खिलाफ 54 टैरिफ और अन्य व्यापार बाधाएं शुरू की गई हैं. यूरोपीय स्टील प्रोडक्ट को अमेरिका में भी 50 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ता है.

संबंधों को कर सकता है प्रभावित

जुलाई के अंत में EU ने स्टील, एल्यूमिनियम और तांबे जैसे स्क्रैप मेटल के आयात और निर्यात की निगरानी शुरू की थी, क्योंकि उद्योग ने कच्चे माल की कमी और स्मेल्टर बंद होने के खतरे की चेतावनी दी थी. स्क्रैप मेटल यूरोपीय स्मेल्टरों के लिए एक महत्वपूर्ण सामग्री है, जो कार्बन उत्सर्जन कम करने की EU की कोशिशों का अहम हिस्सा है. यह कदम यूरोप के स्टील उद्योग को बचाने और पर्यावरण लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा, लेकिन यह चीन के साथ व्यापार संबंधों को प्रभावित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: इस सोलर कंपनी को मिला ₹3200 करोड़ का बूस्ट, इन दो मेगा प्रोजेक्‍ट्स को मिलेगी रफ्तार, दे चुकी है 3242% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

Latest Stories