Elon Musk ने अपने 11 बच्चों को दुनिया की नजरों से बचाने के लिए 300 करोड़ में खरीदा सीक्रेट घर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अक्सर पॉप्युलेशन कॉलेप्स की बात करते हैं. मस्क का कहना है कि ज्यादा जनसंख्या मुसीबत नहीं है. बल्कि, हमें और बच्चे पैदा करने चाहिए. यह सीख वह सिर्फ दूसरों को नहीं देते हैं. उनके खुद के भी 11 बच्चे हैं. इन बच्चों को दुनिया की चकाचौंध से दूर सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने 300 करोड़ का घर खरीदा है.

एलन मस्क Image Credit: GettyImages

दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति लाने वाले एलन मस्क ने अमेरिका में एक सीक्रेट घर खरीदा है. करीब 300 करोड़ में खरीदे इस घर में मस्क अपने 11 बच्चों के साथ रहेंगे. मस्क हमेशा से अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर रहे हैं. फिलहाल, वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. इसकी वजह से मस्क के कई दुश्मन बन रहे हैं. इस लिहाज से परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मस्क ने यह सीक्रेट घर खरीदा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने अमेरिकी राज्य टेक्सास के ऑस्टिन में टस्कनी की पहाड़ियों के बीच 14,400 वर्ग फुट का मेंशन खरीदा है. अमेरिकी डॉलर में इसकी कीमत करीब 35 मिलियन डॉलर है, जिसे भारतीय रुपये में देखें, तो यह करीब 300 करोड़ रुपये बनते हैं. मस्क के परिवार का यह नया ठिकाना उनके मौजूदा घर से महज 10 मिनट की दूरी पर है. मस्क ने कानूनी पचड़ों की वजह से अपने ज्यादातर कारोबार को भी टेक्सास में केंद्रित कर लिया है.

मस्क के परिवार में कौन-कौन

एलन मस्क की दो शादियां हुई हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम जस्टिन मस्क है. जस्टिन के साथ उनके छह बच्चे हुए. इसके बाद मस्क ने हॉलीवुड अभिनेत्री तालुलाह रिले से शादी की हालांकि, रिले के साथ उनका कोई बच्चा नहीं है. मस्क के तीन बच्चों को मशहूर संगीतकार शियन ग्रिम्स उर्फ क्लेयर बाउचर ने जन्म दिया है. जबकि मस्क की न्यूरालिंग कंपनी की अधिकारी शिवोन जिलिस से दो जुड़वां बच्चे पैदा हुए हैं.

मस्क के बच्चों का नाम

जस्टिन और मस्क के सबसे बड़े बेटे नेवादा अलेक्जेंडर की 2002 में मौत हो गई. इसके बाद ग्रिफिन और विवियन नाम के दो जुड़वां पैदा हुए. इसके बाद जस्टिन से तीन लड़के पैदा हुए, जिनके नाम काई, सैक्सन और डेमियन हैं. ग्रिम्स और मस्क के तीन बच्चे हैं. इनके नाम X Æ A-Xii (X ऐश ए ट्वेल्व) और टेक्नो मैकेनिकस मस्क हैं. वहीं बेटी का नाम एक्सा डार्क साइडरल मस्क है.