उबलने लगेगा समुद्र, जापान के ‘न्यू बाबा वंगा’ के भविष्यवाणियों से मचा तहलका; यात्रा रद्द कर रहे पर्यटक
एक और बाबा वंगा इन दिनों काफी फेमस हो रही है. जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रयो तत्सुकी को "न्यू बाबा वंगा" कहा जाता है. उन्होंने जुलाई 2025 में एक भयानक आपदा की भविष्यवाणी की है. उनकी इस चेतावनी ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. इसके कारण जापान जाने की योजना बना रहे कई पर्यटक अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं.
New Baba Vanga: आपने बाबा वंगा का नाम सुना होगा. ये अपनी भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती है. उनकी कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां सच हुई है. अब एक और बाबा वंगा इन दिनों काफी फेमस हो रहे है. जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रयो तत्सुकी को “न्यू बाबा वंगा” कहा जाता है. उन्होंने जुलाई 2025 में एक भयानक आपदा की भविष्यवाणी की है. उनकी इस चेतावनी ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. इसके कारण जापान जाने की योजना बना रहे कई पर्यटक अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं.
तत्सुकी की भविष्यवाणियों का इतिहास
तत्सुकी की भविष्यवाणियों का इतिहास रहा है. उन्होंने साल 2011 में तोहोकू भूकंप और सुनामी की सटीक भविष्यवाणी की. इसने हजारों लोगों की जान ले ली थी. इसके अलावा उन्होंने साल 1995 के कोबे भूकंप और मशहूर गायक फ्रेडी मर्करी की मृत्यु की भी भविष्यवाणी की थी. तत्सुकी ने अपनी किताब “द फ्यूचर आई सॉ” में जुलाई 2025 में एक भयानक घटना की चेतावनी दी है.
समुद्र में होगा बड़ा टूटाव
इस न्यू बाबा वंगा ने कहा है कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में एक बड़ा टूटाव होगा. इससे साल 2011 की सुनामी से तीन गुना ऊंची लहरें उठेंगी. उनकी भविष्यवाणी में समुद्र के “उबलने” की बात भी है. इसे कुछ लोग पानी के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट या बड़े भूकंप से जोड़ते हैं. इस भविष्यवाणी का असर पर्यटन पर पड़ रहा है. हॉन्ग कॉन्ग की एक ट्रैवल एजेंसी WWPKG के अनुसार जापान की यात्रा बुकिंग में 50 फीसदी तक की कमी आई है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का काला चिट्ठा आया सामने, इन ऐप्स से भेजती थी जानकारी; क्या है नया ‘दानिश’ एंगल?
सावधान रहने की दी सलाह
हाल ही में चीनी दूतावास ने भी जापान में अपने नागरिकों को प्राकृतिक आपदाओं से सावधान रहने की सलाह दी. इसने लोगों की चिंता और बढ़ा दी. जापानी सरकार ने लोगों को शांत रहने और अपनी मजबूत आपदा प्रबंधन प्रणाली पर भरोसा करने को कहा है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने जुलाई 2025 के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर #July2025Prediction ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं.