ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी
ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से कनाडा से आने वाले सामानों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. यह टैरिफ कनाडा के प्रोडक्ट पर लागू होगा जो अमेरिका में बिकेंगे. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पत्र में इस टैरिफ की वजह बताई.
Tarrif on Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक बार फिर से बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से कनाडा से आने वाले सामानों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. यह टैरिफ कनाडा के प्रोडक्ट पर लागू होगा जो अमेरिका में बिकेंगे. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पत्र में इस टैरिफ की वजह बताई.
ट्रंप ने कनाडा पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका में फेंटानिल की तस्करी रोकने में नाकाम रहा है और अनुचित व्यापार नीतियां अपना रहा है. ट्रंप ने कहा कि कनाडा से व्यापार जारी रहेगा, लेकिन नई शर्तों के साथ. उन्होंने लिखा, “1 अगस्त 2025 से कनाडा से आने वाले सामानों पर 35% टैरिफ लगेगा. यह अन्य क्षेत्रीय टैरिफ से अलग होगा.
ट्रंप ने दी खुली चेतावनी
ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी कि अगर वह जवाबी टैरिफ बढ़ाएगा तो अमेरिका और सख्ती करेगा. उन्होंने कहा, “अगर कनाडा अपने टैरिफ बढ़ाता है तो जितना टैरिफ वह बढ़ाएगा उतना ही हम अपने 35 फीसदी टैरिफ में जोड़ देंगे.” ट्रंप ने कनाडा के डेयरी प्रोडक्ट पर लगने वाले 400 फीसदी तक के टैरिफ की भी आलोचना की और इसे अमेरिकी डेयरी किसानों के लिए अनुचित बताया.
कनाडाई कंपनियां को अमेरिका में फैक्ट्रियां लगाने कि अनुमति
ट्रंप ने कहा कि कनाडा के साथ trade imbalance न केवल आर्थिक, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है. ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर कनाडाई कंपनियां अमेरिका में अपनी फैक्ट्रियां लाती हैं तो उन्हें जल्दी और आसानी से अनुमति दी जाएगी. ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को बताया कि वह ज्यादातर व्यापारिक देशों पर 15 फीसदी या 20 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कनाडा और यूरोपीय संघ को शुक्रवार तक टैरिफ से संबंधित लेटर मिल सकते हैं. ट्रंप ने 22 देशों को टैरिफ के बारे में पत्र भेजे हैं. इसमें ब्राजील से आयात पर 50 फीसदी टैरिफ और कॉपर आयात पर भी 50 फीसदी टैरिफ शामिल है. यह 1 अगस्त से लागू होगा. ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ की घोषणा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा, “हम बाकी देशों के लिए भी टैरिफ तय करेंगे चाहे वह 15 फीसदी हो या 20 फीसदी.
यह भी पढ़ें: Suzlon vs Inox: कौन है ग्रीन एनर्जी का सूरज, 1 साल में किसने दिया धांसू रिटर्न, ऑर्डर बुक का ये है असली खिलाड़ी