सीजफायर के बीच इजरायल ने गाजा पर फिर किए हवाई हमले, रफाह में दहशत, युद्धविराम की उम्मीदें कमजोर
इजरायल ने अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर के कुछ दिन बाद गाजा के रफाह और दक्षिणी इलाकों पर फिर हवाई हमले किए हैं. इजरायली वायुसेना का कहना है उसने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है जबकि फिलिस्तीन ने आम नागरिकों के मारे जाने का आरोप लगाया है. तनाव बढ़ने से युद्धविराम संकट में है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इजरायली मीडिया का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है कि इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के बीच इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर हमला किया. अमेरिका की मध्यस्थता में हुए सीजफायर के कुछ ही दिनों बाद इजरायल ने गाज़ा पर फिर से हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. रफाह और दक्षिणी गाजा में हुए इन हमलों से दहशत फैल गई है. दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और युद्धविराम की उम्मीदें अब कमजोर होती दिख रही हैं.
वायुसेना ने गिराए बम
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली वायुसेना ने गाजा में कई स्थानों पर बमबारी की है जिसमें कई इमारतें और ठिकाने तबाह हो गए हैं. इस पर इजराइल का कहना है कि यह कार्रवाई हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए की गई है. वहीं, फिलिस्तीन का आरोप है कि इन हमलों में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है.
हालात पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की नजर
इजरायल के ‘चैनल 12’ ने बताया है कि हालात को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ और सेना के अधिकारियों के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इजरायल के पब्लिक ब्रॉडकास्टर के अनुसार, यह हमला हमास के लड़ाकों के साथ हुई गोलीबारी के बाद किया गया. रॉयटर्स के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को निर्देश दिया है कि हमास द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के जवाब में जोरदार कार्रवाई की जाए.
11 अक्टूबर को लागू हुआ सीजफायर
हमास के सशस्त्र धड़े ने एक बयान में कहा कि वो गाजा में संघर्षविराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है. उसने यह भी कहा कि उसे रफाह में हुई झड़पों की कोई जानकारी नहीं है और मार्च के बाद से वहां मौजूद किसी भी समूह से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ है.
यह टकराव अब तक के संघर्षविराम के लिए सबसे गंभीर परीक्षा माना जा रहा है. यह संघर्षविराम 11 अक्टूबर को लागू हुआ था और इससे दो साल से जारी युद्ध को रोका गया था. लेकिन हालिया घटनाक्रम ने अमेरिका की मध्यस्थता से बनी इस संभावित स्थायी शांति की उम्मीदों को और भी धुंधला कर दिया है.
सीधे गोलियां चलाई जाएंगी
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि संघर्षविराम समझौते के तहत जहां तक इजरायली बल पीछे हटे थे उसे अब जमीन पर चिन्हित किया जाएगा और यदि कोई भी इस रेखा का उल्लंघन करता है या उसे पार करने की कोशिश करता है, तो उस पर सीधे गोलियां चलाई जाएंगी.