News9 ग्लोबल समिट का जर्मनी में आज से होगा आगाज, पीएम मोदी सहित ये दिग्गज करेंगे विकास के रोडमैप पर चर्चा
जर्मनी में होने वाले News9 ग्लोबल समिट की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. 21 से 23 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस दौरान कॉरपोरेट जगत से लेकर कई दूसरे क्षेत्रों के दिग्गज भी हिस्सा लेंगे.

देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के News9 ग्लोबल समिट का आगाज आज से जर्मनी में होगा. 21 से 23 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में राजनेता, खिलाड़ी और कॉरपोरेट लीडर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. वह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगेगे. इस दौरान जर्मनी और भारत दोनों देशों के बीच विकास के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी.
समिट में भारत और जर्मनी के संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर भी बात होगी. आज समिट का शुभारंभ TV9 नेटवर्क के MD एवं CEO बरुण दास के संबोधन से होगा. इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. आयोजन के पहले दिन श्रीनगर से स्टटगार्ट: उपभोक्ता कॉरिडोर विषय पर मर्सिडीज बेंज भारत के सीईओ संतोष अय्यर भी चर्चा करेंगे. कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी होंगे, जो India: Inside the Global Bright Spot विषय पर समिट को संबोधित करेंगे.
इन विषयों पर होगी बात
भारत और जर्मनी के सतत विकास पर जर्मनी के खाद्य और कृषि मंत्री सेम ओजदेमिर का संबोधन होगा. इसके अलावा ग्रीन एनर्जी, एआई, डिजिटल अर्थव्यवस्था कौशल विकास पर भारत और जर्मनी के नीति निर्माता शिरकत करेंगे. इस दौरान भारत के रक्षा उद्योग और आज के यूनिकॉर्न विषय पर भी मंथन किया जाएगा.
10 से ज्यादा सेशन और 50 से अधिक वक्ता
तीन दिन तक चलने वाले इस समिट में 10 से ज्यादा सेशन होंगे, जिनमें 50 से ज्यादा वक्ता शामिल होंगे. इनमें AI: एडवांटेज इंडिया’ विषय पर टेक महिंद्रा के हर्षुल असनानी, MHP के स्टीफन बैयर और इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोमेटिक्स के डॉ. जान नीह्यूस, माइक्रोन इंडिया के आनंद राममूर्ति चर्चा करेंगे. क्वेस कॉर्प के अजीत इसाक, पीपलस्ट्रॉन्ग के पंकज बंसल, डॉ. फ्लोरियन स्टेगमैन, फ़िंटिबा के जोनास मार्ग्राफ ‘Bridging the Skill Gap: Crafting a Win-Win?’ विषय पर अपने विचार साझा करेंगे. इसके अलावा ‘Developed vs Developing: The Green Dilemma’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अजय माथुर, डॉ विभा धवन, हीरो फ्यूचर एनर्जीज के राहुल मुंजाल, डॉ. जूलियन होशचर्फ़ और प्रीज़ीरो के पीटर हार्टमैन भी चर्चा में शामिल होंगे.
इन दिग्गजों पर भी निगाहें
News9 ग्लोबल समिट के दूसरे दिन पॉर्शे, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज बेंज, भारत फोर्ज के अलावा भारत और जर्मनी के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान, इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स और एसोचैम जैसे व्यापार संघों के प्रतिनिधि अहम मुद्दों पर मंथन करेंगे.
Latest Stories

Saudi-Pak Defense Pact: भारत के लिए खतरे की घंटी, या सऊदी अरब का ‘बैलेंसिंग एक्ट’, क्या हैं गहरे मायने?

US FED Rate Cut: 25 बेस पॉइंट घटी ब्याज दर, मिश्रित रही अमेरिकी बाजार की प्रतिक्रिया, क्या होगा भारतीय बाजार पर असर?

फिर निकली ट्रंप के ‘सीजफायर’ दावे की हवा, पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने कहा- भारत को तीसरा पक्ष मंजूर नहीं
