भारत के वार से घायल पाक, चीन के कंधे पर बैठ अब परमाणु हथियार को कर रहा अपग्रेड; अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा
एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट '2025 वर्ल्ड थ्रेट असेसमेंट' में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को अपग्रेड करने में जुटा है. इसमें उसे चीन का सैन्य व आर्थिक समर्थन मिल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन्स पर काम कर रहा है और भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानते हुए हथियारों का भंडार बढ़ा रहा है.
Pakistan nuclear weapons: हाल ही में एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट सामने आई है, जो भारत के लिए कुछ चिंताजनक संकेत देती है. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान की सैन्य योजनाओं से जुड़े कई तथ्य उजागर हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के अपग्रेड पर जोर दे रहा है और चीन से मिलने वाले सैन्य व आर्थिक समर्थन के बल पर क्षेत्रीय पड़ोसियों के साथ तनाव बनाए हुए है. यह रिपोर्ट ‘2025 वर्ल्ड थ्रेट असेसमेंट’ शीर्षक से जारी की गई है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए युद्धविराम के बाद तैयार की गई. आइए जानें कि इस रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासा हुआ है.
पाकिस्तान की प्राथमिकताएं
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की प्रमुख प्राथमिकताओं में सीमा पार झड़पें, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच राष्ट्रवादी आतंकवादियों के हमले, आतंकवाद विरोधी अभियान और परमाणु हथियारों का अपग्रेड शामिल हैं. वर्ष 2024 में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों में 2,500 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई, जो देश की सुरक्षा स्थिति की गंभीरता को दिखाता है.
चीन का समर्थन और सैन्य सहयोग
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान आर्थिक और सैन्य सहायता के लिए मुख्य रूप से चीन पर निर्भर है. दोनों देश हर वर्ष संयुक्त सैन्य अभ्यास करते हैं, जिनमें नवंबर 2024 में हुआ एक नया वायु अभ्यास भी शामिल था. हालांकि, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में कार्यरत चीनी नागरिकों पर हुए आतंकी हमले दोनों देशों के संबंधों में तनाव का कारण बन रहे हैं. वर्ष 2024 में सात चीनी नागरिकों की हत्या की गई, जिससे चीन की चिंता और असंतोष बढ़ा है.
परमाणु अपग्रेड और भारत को खतरा
पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को लगातार अपग्रेड कर रहा है और युद्धक्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे परमाणु हथियार (टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन्स) विकसित कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान भारत को अपने अस्तित्व के लिए एक बड़ा खतरा मानता है और भारत के पारंपरिक सैन्य बल का सामना करने के लिए अपने हथियार भंडार का विस्तार कर रहा है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि “भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा.”
यह भी पढ़ें: सोमवार को खुलेंगे Aegis Vopak और Leela Hotels के IPO, जानें किसका GMP मार रहा है बाजी
पाकिस्तान-ईरान तनाव
जनवरी 2024 में पाकिस्तान और ईरान ने सीमा पार आतंकी घटनाओं की प्रतिक्रिया में एक-दूसरे पर हवाई हमले किए थे. रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद दोनों देशों ने उच्चस्तरीय वार्ताएं कर तनाव को कम करने की कोशिश की.