थाईलैंड जाने का बना रहे हैं प्लान? अब बीयर या वाइन पीने से पहले जान लें नया कानून; वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना
अगर आप अपनी छुट्टियां बिताने थाईलैंड जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बात का जरूर ध्यान रखें. क्योंकि थाईलैंड सरकार ने शराब से संबंधित एक कानून में बदलाव किया है, जिसे पहले से भी अधिक सख्त कर दिया गया है. जहां पहले यह कानून सिर्फ थाईलैंड में शराब बेचने वाले दुकानदारों या मालिकों पर लागू होता था, वहीं अब यह कानून वहां जाकर शराब पीने वालों पर भी लागू होगा.
अगर आप जल्द ही छुट्टियां मनाने थाईलैंड जा रहे हैं तो अब वहां बीयर या वाइन पीने से पहले दो बार सोच लें. 8 नवंबर से थाईलैंड में शराब पीने के नियम काफी सख्त हो गए हैं. नए Alcoholic Beverage Control Act Amendment के तहत, अगर कोई व्यक्ति तय समय के बाहर शराब पीते या परोसे जाते पकड़ा गया तो उसे कम से कम 10,000 Thai Baht (लगभग 27,000 रुपये) का जुर्माना देना पड़ सकता है. यह बदलाव 1972 के बाद से थाईलैंड के सबसे सख्त शराब कानूनों में से एक माना जा रहा है.
पहले जहां जिम्मेदारी दुकानदार या बार मालिक की मानी जाती थी, अब कानून सीधे शराब पीने वाले व्यक्ति पर भी लागू होगा. इसकी जानकारी ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दी.
क्या बदल गया है और किस पर असर पड़ेगा
वैसे तो थाईलैंड में शराब बेचने पर रोक कई सालों से है. यहां दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सुपरमार्केट या दुकानों में शराब बेचना मना है. लेकिन अब नए नियम में फर्क ये आया है कि अब जिम्मेदारी दुकानदार की नहीं, बल्कि कस्टमर की भी होगी यानि अगर कोई शख्स 1:59 बजे बीयर खरीदे और 2:05 बजे तक पीता रहे, तो अब उस पर भी जुर्माना लग सकता है अर्थात् पांच मिनट की भी कोई छूट नहीं मिलेगी साथ ही उस दुकान या रेस्टोरेंट पर भी.
रिपोर्ट के मुताबिक, थाई रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष चनोन कोएट्चरोएन ने कहा, अब दिक्कत रेस्टोरेंट वालों को होगी, क्योंकि पाबंदी अब ग्राहक पर लगाई गई है. अगर कोई दोपहर 2 बजे के बाद भी बीयर पी रहा है, तो ये कानून तोड़ना माना जाएगा. इससे रेस्टोरेंट का बिजनेस धीमा पड़ सकता है. हालांकि, होटल, बार, टूरिस्ट स्पॉट या एयरपोर्ट लाउंज जैसी लाइसेंस वाली जगहों पर शराब परोसने की अनुमति पहले की तरह रहेगी. लेकिन आम रेस्टोरेंट या कैफे में दोपहर में ड्रिंक करना अब लोगों के लिए परेशानी बन सकता है.
बैंकॉक के बार में छाई चिंता
बैंकॉक की मशहूर khao san रोड जहां दिन-रात बार और पार्टी चलती है वहां इस नए नियम से सब परेशान हैं. कई कारोबारी ये भी कह रहे हैं कि ये नया नियम अधिकारियों के लिए कमाई का जरिया बन सकता है. रेस्टोरेंट मालिकों का कहना है कि, अगर कानून साफ नहीं है तो कोई भी अफसर अपने हिसाब से चालान काट सकता है. इससे छोटे कारोबारियों और पुलिस के बीच भरोसा खत्म होगा, खासकर टूरिस्ट एरिया में.
इसे भी पढ़ें- नेपाल ने नोट छपवाने का ठेका फिर दिया चीन को, 1000 रुपए वाले 43 करोड़ नोट होंगे तैयार, 141 करोड़ की हुई डील
Latest Stories
नेपाल ने नोट छपवाने का ठेका फिर दिया चीन को, 1000 रुपए वाले 43 करोड़ नोट होंगे तैयार, 141 करोड़ की हुई डील
अमेरिका में नया वीजा नियम, अब इन बीमारियों पर नहीं मिलेगा ग्रीन कार्ड; ट्रंप ने “पब्लिक चार्ज” नियमों में किया बदलाव
2026 में भारत आने की तैयारी में ट्रंप, ट्रेड डील वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात, मोदी को बताया दोस्त
