प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर दौरा, हुए 4 अहम समझौते

इस बैठक में रक्षा और सुरक्षा, समुद्री क्षेत्र में जागरूकता, शिक्षा, एआई, फिनटेक और विज्ञान व प्रौद्योगिकी में चल रहे सहयोग की भी समीक्षा की. साथ ही, दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दिया.

पीएम मोदी सिंगापुर पीएम के साथ Image Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के दौरे पर हैं. इस दौरान भारत और सिंगापुर ने गुरुवार को अपने द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाते हुए ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ (Comprehensive Strategic Partnership) की घोषणा की और चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. भारत और सिंगापुर के बीच जिन चार एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, उनमें पहला डिजिटल तकनीक क्षेत्र में मिलकर काम करना है, दूसरा सेमीकंडक्टर क्लस्टर बनाना, तीसरा स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करना और चौथा सिंगापुर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र खोलना शामिल है.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ बातचीत की. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि सिंगापुर सिर्फ एक देश नहीं है, बल्कि हर विकासशील देश के लिए प्रेरणा है. इस मुलाकात के दौरान चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया गया.

इस दौरान 2025 में द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने पर भी चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत का पहला ‘तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र’ सिंगापुर में खोला जाएगा. साथ ही, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री वोंग को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

नए युग की शुरुआत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट किया और कहा, “संबंधों में एक नया अध्याय: व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना. पीएम मोदी और पीएम लॉरेंस वोंग ने आज सिंगापुर में एक सार्थक बैठक की.” उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ तक आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं जैसे उन्नत निर्माण, कनेक्टिविटी, डिजिटलीकरण, स्वास्थ्य और चिकित्सा, कौशल विकास और स्थिरता पर व्यापक चर्चा की.

आर्थिक संबंधों में वृद्धि

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में लगभग 169 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ सिंगापुर भारत का एक अहम आर्थिक साझेदार देश है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में हो रहे विकास के कारण सिंगापुर के निवेशकों के लिए कई नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं.

रक्षा-सुरक्षा सहयोग

इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अपने समकक्ष के साथ रक्षा और सुरक्षा, समुद्री क्षेत्र में जागरूकता, शिक्षा, एआई, फिनटेक और विज्ञान व प्रौद्योगिकी में चल रहे सहयोग की भी समीक्षा की. साथ ही, दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दिया.