सोना खरीदने में इस देश ने सबको पछाड़ा, इस डर से खरीद लिया 100 टन

पोलैंड ने अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने के मकसद से 100 टन सोने की खरीदारी कर ली है. पूर्वी यूरोप ने पड़ोसी देश यूक्रेन में रूस की बढ़ती घुसपैठ और आर्थिक अस्थिरता से बेहतर ढंग से निपटने के लिए ये कदम उठाया है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम Image Credit: tv9 bharatvarsh

पोलैंड के सेंट्रल बैंक ने सोने की ऐसी खरीदारी की है कि नया इतिहास बन गया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोलैंड ने 100 टन सोने की खरीदारी कर ली है. बढ़ती आर्थिक अस्थिरता, जियो पॉलिटिक्स टेंशन और रूस के यूक्रेन में घुसपैठ को देखते हुए पूर्वी यूरोप ने अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने का फैसला लिया जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है.

पोलैंड ने क्यों खरीदा 100 टन सोना?

रिपोर्ट के मुताबिक, पोलैंड के सेंट्रल बैंक के गर्वनर एडम ग्लैपिन्स्की की अगुवाई में ये खरीदारी की गई. पोलैंड ने अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने का फैसला मौजूदा आर्थिक स्थिति और पुराने सबकों के आधार पर लिया है. पोलैंड का बॉर्डर यूक्रेन से लगता है इसके अलावा वह कीव (यूक्रेन की राजधानी) का बहुत बड़ा समर्थक है. गोल्ड रिजर्व को बढ़ाकर पोलैंड अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाह रहा है.

गोल्ड से बेहतर होगी आर्थिक स्थिति

इस महीने की शुरुआत में ग्लैपिन्स्की ने एक बयान में बताया था कि पोलैंड अस्थिरता से बेहतर ढंग से निपटने के लिए अपने रिजर्व को बढ़ा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि आर्थिक अस्थिरता के समय में करेंसी और स्टॉक जैसे एसेट पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. ऐसे में गोल्ड की खरीदारी एक अच्छा विकल्प है.
ग्लैपिन्स्की ने कहा, “हमें अस्थिरता को कम करने की जरूरत है. इसके लिए हमें ऐसे असेट की जरूरत है जिसका स्टॉक के साथ कोई लेना-देना नहीं हो और वह असेट गोल्ड है.” गवर्नर के इस बयान के बाद पूर्वी यूरोप के चेज रिपब्लिक, हंग्री और सर्बिया जैसे देशों भी काफी तेजी से अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रिकार्ड हाई से 4,000 सस्ता हुआ सोना, जानें वायदा में कितना है रेट

इतिहास से मिली सीख

सोने की खरीदारी में हुई बढ़ोतरी केवल पोलैंड की तात्कालिक चिंताओं के बारे में नहीं है बल्कि ये एक पुराना अनुभव भी है. पोलैंड सहित कई देशों ने पिछले युद्धों और आर्थिक संकट वाली स्थितियों से सीख ली है. वैसे समय में गोल्ड ने कई देशों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में काफी अहम भूमिका भी निभाई है.

Latest Stories

पुतिन का होगा पतन! 2026 में विश्व युद्ध और सत्ता परिवर्तन का दावा; बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी

खत्म होने के करीब रूस-यूक्रेन युद्ध! ट्रंप का दावा 95 फीसदी डील तय; डोनबास बना अड़चन

नए साल से बदले नियम: USA और UAE में सख्ती बढ़ी, जानें भारतीयों और NRIs पर पड़ेगा क्या असर?

महीनों बाद पाक का कबूलनामा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 36 घंटे में बरसाए 80 ड्रोन, नूर खान एयरबेस किया तबाह

महज 2 सेकंड में चीन में ट्रेन ने पकड़ी 700 किमी प्रति घंटा की स्पीड, बिजली जैसी रफ्तार देखकर दंग हुए लोग

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार