मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत, चलती बस में लगी आग, मरने वालों में अधिकांश हैदराबाद के निवासी
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस की डीजल टैंकर से सोमवार सुबह मुफरीहत के पास टक्कर हो गई. हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमराह यात्री मारे जाने की आशंका है. साथ ही कई घायल हैं. बचाव कार्य चल रहा है. भारत सरकार और तेलंगाना ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है.
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही एक बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई. हादसा सोमवार सुबह मुफरीहत के पास हुआ. इसमें कम से कम 42 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई है. ज्यादातर यात्री हैदराबाद से बताए जा रहे हैं. कई लोग घायल भी हुए हैं. बचाव कार्य जारी हैं.

हादसे की वजह और नुकसान
सोमवार की सुबह बस और टैंकर की जोरदार टक्कर हुई. इससे बस में सवार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे कंट्रोल रूम शुरू किया. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि रियाद और जेद्दा के दूतावास पूरा सहयोग दे रहे हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख प्रकट किया. उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों की डिटेल जल्द इकट्ठा करने को कहा. तेलंगाना से कितने यात्री थे यह पता किया जा रहा है. सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया. साथ ही 79979 59754 और 99129 19545 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने दो ट्रैवल एजेंसियों से बात की और यात्रियों की लिस्ट दूतावास को दी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांगा कि शवों को भारत लाया जाए.
Latest Stories
टैरिफ पर पलटे ट्रंप, बीफ, कॉफी समेत कई फूड प्रोडक्ट से हटाए चार्ज, चुनावों में हार के बाद लिया फैसला
अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन, डोनाल्ड ट्रंप ने फंडिंग बिल पर किया साइन; फेडरल कर्मचारियों को मिलेगी राहत
ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान
