ट्रंप के इस खास प्रस्ताव पर इजरायल सहमत, अब हमास की बारी, सोमवार को मिस्र में अहम वार्ता, गाजा में हमले बंद

दो वर्षों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष अब खत्म होते दिख रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि इजरायल ने गाजा में इनिशियल विड्रॉल लाइन पर सहमति जताई है, जिसकी पुष्टि हमास से होनी है. पुष्टि के बाद युद्धविराम लागू होगा और बंधकों की रिहाई शुरू होगी, गाजा में शांति की नई उम्मीद जगी है.

Israel Palestine peace deal Image Credit: @Grok

Israel Palestine peace deal: दो वर्षों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष पर अब युद्धविराम की संभावना बन रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि इजरायल ने गाजा में इनिशियल विड्रॉल लाइन (Initial Withdrawal Line) पर सहमति जताई है. अब हमास से पुष्टि का इंतजार है. इनिशियल विड्रॉल लाइन गाजा पट्टी में इजरायली सेना द्वारा पहले से निर्धारित सीमा या लाइन है, जिसके पीछे हटने पर युद्धविराम शुरू हो जाएगा. अगर हमास सहमत होता है, तो युद्धविराम तुरंत लागू होगा और बंधकों की रिहाई शुरू हो जाएगी. यह कदम गाजा में चल रहे लंबे संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इजरायल और हमास के बीच बातचीत

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि इजरायल ने उनकी योजना के तहत इनिशियल विड्रॉल लाइन को स्वीकार कर लिया है. इस योजना को हमास के साथ भी साझा किया गया है. हमास की पुष्टि के बाद युद्धविराम तुरंत शुरू होगा और बंधकों व कैदियों की रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा हो सकती है. इसके लिए इजरायल ने मिस्र में होने वाली वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है.

मिस्र में सोमवार को होगी वार्ता

मिस्र में सोमवार को इजरायल और हमास के बीच बातचीत होगी. इस वार्ता में अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसका उद्देश्य गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करना है. मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ इस वार्ता में अमेरिकी टीम का नेतृत्व करेंगे. इस दौरान गाजा के उन क्षेत्रों के नक्शों पर भी बात होगी, जहां से इजरायली सेना को हटना है.

गाजा में हमले हुए बंद

ट्रंप ने इजरायल को गाजा में बमबारी रोकने को कहा है. मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को गाजा शहर में कुछ लोगों ने बताया कि इजरायली हमलों में कमी आई है. हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि फिर भी कम से कम 22 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उसे अमेरिकी योजना के पहले चरण के लिए तैयार रहने के निर्देश मिले हैं. सेना अब केवल रक्षात्मक स्थिति में रहेगी और हमले नहीं करेगी.

दो साल पूरे होने से पहले समाधान की कोशिश

ट्रंप ने 7 अक्टूबर, 2025 को हमास हमले के दो साल पूरे होने से पहले युद्ध खत्म करने और सभी बंधकों की रिहाई का वादा किया है. उनकी इस योजना को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का व्यापक समर्थन मिला है. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी संघर्ष को समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

गाजा में मरने वालों की संख्या

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 67,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. मंत्रालय ने हाल ही में 700 से अधिक लोगों के नाम जोड़े, जिनके डाटा की पुष्टि हुई है. मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं. संयुक्त राष्ट्र और कई स्वतंत्र विशेषज्ञ गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को विश्वसनीय मानते हैं.

यह भी पढ़ें: कनाडा-UK समेत इन देशों ने फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र की दी मान्यता, इजराइल ने किया खारिज, जानें क्या है आगे की चुनौती

Latest Stories

अमेरिका की योजना पर मचा बवाल,अपने देश लौटने वाले नाबालिगों को 2500 डॉलर का ऑफर; आलोचकों ने कहा हो रहा सत्ता का दुरुपयोग

अपने ही देश में घिरते जा रहे ट्रंप, H-1B VISA पर 88 लाख रुपये के फैसले को कोर्ट में चुनौती, जानें आगे क्या होगा

गाजा में जल्द खत्म होगा युद्ध! ट्रंप के पीस प्लान पर हमास ने जताई सहमति; सभी बंधकों को रिहा करने को हुआ तैयार

एशिया कप हार की बेइज्जती छिपाने को नया ड्रामा कर रहा पाक, ACC चेयरमैन नकवी को गोल्ड मेडल देने की तैयारी

तेल पाबंदी से भारत को हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पुतिन, एग्री-मेडिकल प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर खरीदेगा रूस

ट्रंप को पुतिन की बड़ी वार्निंग, कहा- भारत पर टैरिफ लगाने की पॉलिसी से उल्टा फंस सकता है अमेरिका