एशिया कप हार की बेइज्जती छिपाने को नया ड्रामा कर रहा पाक, ACC चेयरमैन नकवी को गोल्ड मेडल देने की तैयारी

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता लेकिन जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान में नकवी को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की तैयारी शुरू हो गई है. इस समारोह में बिलावल भुट्टो को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा.

मोहसिन नकवी Image Credit: PTI

Mohsin Naqvi Gold Medal: एशिया कप के फाइनल में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. हालांकि, जीत के बाद भारत ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. अब खबर आ रही है कि मोहसिन नकवी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. पाकिस्तान के अखबार द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और गृह मंत्री भी हैं, उनको शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एक्सिलेंसी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें इसलिए दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने भारत को एशिया कप ट्रॉफी नहीं सौंपी थी. जीत के बाद भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था.

बिलावल भुट्टो होंगे मुख्य अतिथि

सिंध और कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गुलाम अब्बास जमाल ने इस नए कदम की घोषणा की है. खबरों के अनुसार, कराची में एक भव्य समारोह में उन्हें यह मेडल प्रदान किया जाएगा. इसमें आगे बताया गया है कि आयोजकों ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी को औपचारिक तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. बिलावल द्वारा उपलब्धता की पुष्टि के बाद ही कार्यक्रम की तारीख की घोषणा की जाएगी.

भारत ने तीन मैचों में चटाई थी धूल

एशिया कप के दौरान हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले मुख्यतः दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के इर्द-गिर्द रहे. मैदान पर ज्यादातर मुकाबला एकतरफा रहा और फाइनल समेत कुल तीन मैचों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.

यह टूर्नामेंट विवादों से भरा रहा, जिसमें सबसे ताजा विवाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी द्वारा ट्रॉफी न लेने का मामला रहा. टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जो एसीसी प्रमुख होने के बावजूद अपने भारत-विरोधी रुख को लेकर काफी मुखर रहे हैं. इसी कारण अधिकारी ने इसे चैंपियन को सौंपने के बजाय अपने पास रखने का फैसला किया.

BCCI ने दर्ज कराई आपत्ति

आशीष शेलार और राजीव शुक्ला ने मंगलवार को एसीसी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को ट्रॉफी ठीक से न सौंपे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाएगा, जिसकी बैठक नवंबर में होगी.

दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेला और भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ‘हाथ न मिलाने की नीति’ अपनाई, जिससे पीसीबी नाराज हो गया.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस का मास्टर हैक: 150 साल पुराना कानून, जिससे हर्षद मेहता की बर्बादी के बाद भी मालामाल हुई फैमिली

Latest Stories

तेल पाबंदी से भारत को हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पुतिन, एग्री-मेडिकल प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर खरीदेगा रूस

ट्रंप को पुतिन की बड़ी वार्निंग, कहा- भारत पर टैरिफ लगाने की पॉलिसी से उल्टा फंस सकता है अमेरिका

ढीले पड़े ट्रंप के तेवर, दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ को टाला; जानें क्यों लिया फैसला

अमेरिका में शटडाउन, 7-8 लाख कर्मचारियों की सैलरी अटकी, मेडिकल से लेकर इन सेवाओं पर सीधा असर

ट्रंप-नेतन्याहू की ऐतिहासिक मुलाकात, गाजा युद्ध खत्म करने की 20 सूत्री ‘पीस डील’ पेश; 72 घंटे में बंधकों का रिहाई का प्रस्ताव

टॉमहॉक मांग रहा यूक्रेन, रूस ने दी चेतावनी-अमेरिका ने की ये गलती तो हो सकता है सीधा टकराव