ढीले पड़े ट्रंप के तेवर, दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ को टाला; जानें क्यों लिया फैसला

ट्रंप प्रशासन ने इंपोर्ट की ब्रांडेड दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को टाल दिया है. टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होना था, लेकिन व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि योजना अभी भी समीक्षा में है. ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि दवा कंपनियां अगर अमेरिका में उत्पादन नहीं करतीं तो उन पर भारी शुल्क लगाया जाएगा.

ट्रंप ने दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने के फैसले को टाल दिया है. Image Credit: CANVA

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इंपोर्टेट ब्रांडेड दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को टाल दिया है. बीते हफ्ते ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर दवा कंपनियां अमेरिका में प्लांट नहीं बनाती हैं तो उन पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा. हालांकि यह कदम तय तारीख पर लागू नहीं हो पाया है और व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि यह योजना अब भी विचाराधीन है.

क्यों लगाया गया था टैरिफ का प्रस्ताव

पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था कि दवा कंपनियां अगर अमेरिका में प्रोडक्शन यूनिट नहीं लगाती हैं तो उन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. इसका उद्देश्य डोमेस्टिक प्रोडक्शन को बढ़ावा देना और विदेशी सप्लाई पर निर्भरता को घटाना बताया गया. प्रशासन का दावा है कि इससे भविष्य में दवाओं की कीमतें कम हो सकती हैं.

क्या टैरिफ रद्द हुआ या सिर्फ टला

व्हाइट हाउस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि 1 अक्टूबर को लागू होने वाला यह टैरिफ अब लागू नहीं होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसे पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है. योजना अब भी समीक्षा में है और भविष्य में इसे फिर से लागू किया जा सकता है.

मरीजों और कंपनियों पर असर

अगर यह टैरिफ लागू होता है तो दूसरे देशों से आने वाली दवाएं महंगी हो जाएंगी और मरीजों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. इससे ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित हो सकती है और व्यापारिक तनाव भी बढ़ सकता है. वहीं प्रशासन का कहना है कि यह कदम कंपनियों को अमेरिका में प्रोडक्शन यूनिट लगाने के लिए प्रेरित करेगा.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में शटडाउन, 7-8 लाख कर्मचारियों की सैलरी अटकी, मेडिकल से लेकर इन सेवाओं पर सीधा असर

आगे क्या होगा

फिलहाल दवा कंपनियां और हेल्थ सेक्टर असमंजस की स्थिति में हैं. एक ओर कंपनियां सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं तो दूसरी ओर व्हाइट हाउस समय लेकर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से बातचीत कर सकता है. हालांकि आलोचक का मानना हैं कि केवल टैरिफ की धमकी भी स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अस्थिरता पैदा कर रही है.

Latest Stories

अमेरिका में शटडाउन, 7-8 लाख कर्मचारियों की सैलरी अटकी, मेडिकल से लेकर इन सेवाओं पर सीधा असर

ट्रंप-नेतन्याहू की ऐतिहासिक मुलाकात, गाजा युद्ध खत्म करने की 20 सूत्री ‘पीस डील’ पेश; 72 घंटे में बंधकों का रिहाई का प्रस्ताव

टॉमहॉक मांग रहा यूक्रेन, रूस ने दी चेतावनी-अमेरिका ने की ये गलती तो हो सकता है सीधा टकराव

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका, कनाडा ने आतंकी संगठन घोषित किया, जब्त हो सकती है संपत्ति

68 देशों के ज्वेलर्स जुटे, लेकिन सुर्खियां लूट ले गई ‘दुबई ड्रेस’, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; गिनीज बुक में है दर्ज

क्या TikTok डील में अमेरिका से जीता चीन? ByteDance को मिलेगा आधा मुनाफा, जानें सौदे पर क्यों उठ रहे हैं सवाल