68 देशों के ज्वेलर्स जुटे, लेकिन सुर्खियां लूट ले गई ‘दुबई ड्रेस’, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; गिनीज बुक में है दर्ज
शारजाह में इस हफ्ते गहनों की ऐसी नुमाइश लगी है, जिसे देखने वालों की आंखें चमक उठीं. शो में एक ऐसा नजारा पेश किया गया, जो रिकॉर्ड बना चुका है. कीमत और वजन दोनों ही दंग कर देने वाले हैं, और लोग इसे देखने उमड़ रहे हैं.
शारजाह इन दिनों सोने की जगमगाहट से नहा रहा है. 56वां वॉच एंड ज्वेलरी मिडिल ईस्ट शो शुरू हो चुका है और इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है ‘दुबई ड्रेस’. 21 कैरेट सोने से बनी यह ड्रेस 10.0812 किलो वजनी है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है. 4.6 मिलियन दिरहम यानी करीब 10 करोड़ रुपये की कीमत वाली यह ड्रेस हर आने-जाने वाले को हैरत में डाल रही है.
गिनीज बुक में दर्ज ‘दुबई ड्रेस’
यह शानदार ड्रेस अल रोमाइजान गोल्ड एंड ज्वेलरी ने तैयार की है. ड्रेस चार हिस्सों से मिलकर बनी है- सोने का क्राउन, भारी-भरकम नेकलेस, ईयररिंग्स और कमरबंद जिसे हियार कहा जाता है. सिर्फ नेकलेस का वजन ही 8.8 किलो से ज्यादा है. क्राउन 398 ग्राम, ईयररिंग्स 134 ग्राम और हियार 738 ग्राम का है. महीनों की मेहनत और बारीक कारीगरी के बाद तैयार हुई यह ड्रेस दुनिया में सबसे भारी और सबसे महंगी सोने की ड्रेस मानी जा रही है. अल रोमाइजान इससे पहले भी ध्यान खींच चुका है, जब उसने 1.5 मिलियन दिरहम की सोने की साइकिल पेश की थी.
वैश्विक स्तर का प्रदर्शनी मंच
यह पांच दिन चलने वाला शो एक्सपो सेंटर शारजाह में आयोजित हो रहा है. इसे शारजाह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से आयोजित किया गया है. यहां 500 से ज्यादा स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां और करीब 1800 डिजाइनर और निर्माता अपने संग्रह पेश कर रहे हैं. खास बात यह है कि 68 प्रतिशत प्रदर्शक विदेशों से आए हैं. इटली, भारत, तुर्किये, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, जापान, चीन, सिंगापुर, हांगकांग और मलेशिया जैसे देशों के नामचीन ज्वेलर्स यहां मौजूद हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार और पाकिस्तान पहली बार इस प्रदर्शनी का हिस्सा बने हैं.
यह भी पढ़ें: इन 5 स्मॉल-कैप कंपनियों के पास 40000 करोड़ तक के ऑर्डर; हाथ में रेलवे-डैम-हाइवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट; रखें रडार में
उद्घाटन और आकर्षण
शो का उद्घाटन SCCI के चेयरमैन अब्दुल्ला सुल्तान अल ओवैस और एक्सपो सेंटर शारजाह के सीईओ सैफ मोहम्मद अल मिदफा ने किया. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी और राजनयिक भी मौजूद रहे. मेहमानों ने 30 हजार वर्ग मीटर में फैले प्रदर्शनी क्षेत्र का दौरा किया और ड्रेस समेत तमाम नई डिजाइन देखीं. शो में “एमिराती गोल्डस्मिथ्स” प्लेटफॉर्म भी खास आकर्षण बना, जहां स्थानीय डिजाइनर अपनी परंपरा और आधुनिकता से प्रेरित कलेक्शन पेश कर रहे हैं.