टैरिफ पर पलटे ट्रंप, बीफ, कॉफी समेत कई फूड प्रोडक्ट से हटाए चार्ज, चुनावों में हार के बाद लिया फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीफ, कॉफी, ट्रॉपिकल फलों और कई जरूरी उत्पादों पर लगे टैरिफ हटा दिए हैं ताकि अमेरिका में बढ़ी हुई ग्रॉसरी कीमतों को कम किया जा सके. महंगाई को लेकर बढ़ती जनता की नाराजगी और हाल के चुनाव परिणामों के बाद यह बड़ा कदम उठाया गया है. बीफ की ऊंची कीमतें और आयात पर बढ़ा टैरिफ कंज्यूमर पर बोझ बढ़ा रहा था.
Tariff Removal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी अब अमेरिका के लिए ही मुसीबत बन गई है. इसके कारण देश में लगातार महंगाई बनी हुई है. इसका खास असर लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है. इसी से निपटने के लिए अब ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बीफ, कॉफी, ट्रॉपिकल फ्रूट और कई जरूरी खाद्य उत्पादों पर लगे अमेरिकी टैरिफ हटा दिए हैं. यह फैसला ऐसे समय आया है जब हाल ही में हुए चुनावों में वोटरों ने ऊंची कीमतों को लेकर नाराजगी जताई थी. ट्रंप की दूसरी पारी में टैरिफ बढ़ाकर घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर रहा है, लेकिन अब उन्होंने कई अहम प्रोडक्ट पर नीति में बदलाव किया है. व्हाइट हाउस पर बढ़ते राजनीतिक दबाव और ऊंची ग्रॉसरी कीमतों को देखते हुए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
टैरिफ हटाने का बड़ा फैसला
राष्ट्रपति ट्रंप ने बीफ, कॉफी और ट्रॉपिकल फलों समेत कई इंपोर्ट किए गए उत्पादों पर लगे टैरिफ पूरी तरह समाप्त कर दिए हैं. प्रशासन का दावा है कि इन प्रोडक्ट पर टैरिफ हटाने से आम लोगों की ग्रॉसरी लागत कम होगी. बीफ की रिकॉर्ड ऊंची कीमतें लंबे समय से चिंता का कारण थीं. कई उत्पाद ऐसे थे जिनका उत्पादन अमेरिका में होता ही नहीं था, इसलिए शुल्क का असर केवल कीमतों पर पड़ रहा था.
राजनीतिक दबाव में आया बदलाव
हाल ही में वर्जीनिया और न्यू जर्सी में हुए चुनावों में मतदाताओं ने आर्थिक मुद्दों को सबसे अहम बताया. डेमोक्रेट्स ने इन चुनावों में बढ़त हासिल की, जिसका मुख्य कारण महंगाई को लेकर जनता की नाराजगी रही. इसी दबाव के बीच ट्रंप प्रशासन ने अपनी ही टैरिफ पॉलिसी पर नरमी दिखाई है. यह फैसला आने वाले चुनावी माहौल को भी प्रभावित कर सकता है.
महंगाई पर असर को लेकर सवाल
ट्रंप लगातार दावा करते रहे कि उनके लगाए गए टैरिफ कंज्यूमर कीमतों को नहीं बढ़ाते. लेकिन आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि किराना कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. खुद ट्रंप ने भी माना कि कुछ मामलों में कीमतें बढ़ सकती हैं. हालांकि उनका कहना है कि अधिकतर भार दूसरे देश वहन करते हैं, लेकिन जानकार इस दावे पर सवाल उठाते रहे हैं.
बीफ की ऊंची कीमतें बनी बड़ी चुनौती
अमेरिका में बीफ की कीमतें लंबे समय से रिकॉर्ड स्तर पर हैं. ब्राजील जैसे बड़े बीफ निर्यातक देशों पर लगाए गए शुल्क ने अमेरिकी कंज्यूमर की लागत और बढ़ा दी थी. ट्रंप ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि बीफ पर कुछ राहत दी जा सकती है. अब टैरिफ हटने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में बीफ की कीमतों में गिरावट दिख सकती है.
सस्ते हो सकते हैं कई प्रोडक्ट
नए आदेश में ट्रंप ने चाय, फल जूस, कोको, मसाले, केले, संतरे, टमाटर और कुछ फर्टिलाइजर पर भी टैरिफ हटाने की घोषणा की है. इनमें कई ऐसे प्रोडक्ट शामिल हैं जो अमेरिका में पैदा ही नहीं होते. इसका मतलब है कि पहले लगे टैरिफ का फायदा घरेलू प्रोडक्शन बढ़ाने में नहीं बल्कि उपभोक्ता मूल्य बढ़ाने में नजर आ रहा था. शुल्क हटने से उम्मीद है कि इन उत्पादों की कीमतें भी कम होंगी.
ये भी पढ़ें- ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान
कंज्यूमर को कब मिलेगा फायदा
टैरिफ हटाने का असर बाजार में दिखने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं. इंपोर्ट किए गए कई प्रोडक्ट की नई खेप आने के बाद रिटेल कीमतों में राहत मिलने की संभावना है. ग्रॉसरी बिल कम होना अमेरिकी कंज्यूमर के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है. हालांकि यह भी देखते रहना होगा कि महंगाई के अन्य कारण इस राहत को कितना प्रभावित करते हैं.
Latest Stories
अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन, डोनाल्ड ट्रंप ने फंडिंग बिल पर किया साइन; फेडरल कर्मचारियों को मिलेगी राहत
ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान
थाईलैंड जाने का बना रहे हैं प्लान? अब बीयर या वाइन पीने से पहले जान लें नया कानून; वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना
नेपाल ने नोट छपवाने का ठेका फिर दिया चीन को, 1000 रुपए वाले 43 करोड़ नोट होंगे तैयार, 141 करोड़ की हुई डील
