डोनाल्ड ट्रंप के आदेश का असर, भारतीय महिलाओं में बढ़ रहा प्री-टर्म डिलीवरी का ट्रेंड

अमेरिका में रहने वाली भारतीय महिलाएं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश के चलते 20 फरवरी से पहले प्री-टर्म सी-सेक्शन करवाने की मांग कर रही हैं. ट्रंप के इस आदेश के अनुसार, 20 फरवरी के बाद जन्मे बच्चों को तब तक अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी, जब तक उनके माता-पिता में से एक अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड धारक न हो.

C-sections: अमेरिका में कई भारतीय महिलाएं, जो H1B और L1 वीजा पर हैं, फरवरी 20 से पहले सी-सेक्शन की मांग कर रही हैं. इसका मतलब है कि वे प्री-टर्म डिलीवरी करवाना चाहती हैं. इस समय अमेरिका में इस ट्रेंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस ट्रेंड के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह फैसला है, जिसमें उन्होंने H1B और L1 वीजा नियमों में बदलाव का आदेश दिया है. यह फैसला अमेरिका में जन्म से मिलने वाली नागरिकता (बर्थराइट सिटिजनशिप) को खत्म कर रहा है.

इसीलिए, अमेरिका में H1B और L1 वीजा पर रह रहीं कई भारतीय महिलाएं चाहती हैं कि उनकी प्री-टर्म डिलीवरी हो और उनका बच्चा 20 फरवरी से पहले पैदा हो. ऐसा होने पर वे इस नए फैसले से बच सकती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए अमेरिका में डॉक्टर महिलाओं को होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में अलर्ट कर रहे हैं.

ट्रंप का आदेश क्या है?

राष्ट्रपति बनने के साथ ही ट्रंप ने 200 एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे, जिनमें से एक ऑर्डर नागरिकता के नियमों में बदलाव का था. इसके तहत 20 फरवरी के बाद जन्मे बच्चों को तब तक अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी, जब तक उनके माता-पिता में से कम से कम एक अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड धारक न हो. यदि ऐसा नहीं होता है, तो इन बच्चों को 21 साल की उम्र में देश छोड़ना पड़ सकता है.

भारतीय परिवारों की चिंता

ये भी पढ़ें-अमेरिकी जज ने ट्रंप के जन्मसिद्ध नागरिकता आदेश पर लगाई रोक, कहा- यह पूरी तरह असंवैधानिक

डॉक्टरों की चेतावनी

भारतीय महिलाओं में बढ़ती प्री-टर्म डिलीवरी की मांग को लेकर डॉक्टरों ने महिलाओं को सतर्क किया है. इससे महिलाओं और बच्चों दोनों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे बच्चों के फेफड़ों का सही विकास न होना, खाने की समस्या और न्यूरोलॉजिकल संबंधित बिमारियां .

Latest Stories

ट्रंप का 50% टैरिफ से भारत पर डबल अटैक, लेकिन फार्मा और स्मार्टफोन सेगमेंट को राहत!

टैरिफ पर घर में घिरे ट्रंप, निक्की हेली ने चेताया; कहा भारत से रिश्ते न बिगाड़े, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने भी दिखाई आंख

ट्रंप को भारतीय सेना ने दिखाया आईना, खुद पाकिस्तान को 1954 से बेच रहा हथियार; शेयर की 1971 वाली क्लिप

ट्रंप टैरिफ से जुलाई में अमेरिका को मिले 2.49 लाख करोड़, चार महीने में कुल कलेक्शन 8 लाख करोड़ के पार

अमेरिका में नौकरियां घटीं, महंगाई बढ़ी;’गोल्डन एज’ के वादे पर उठे सवाल, फिर भी मानने को तैयार नहीं ट्रंप

अमेरिका को गुमराह कर रहा पाक, ऑयल डील पर बलूच नेता ने ट्रंप को दी चेतावनी; पाकिस्तान में नहीं है तेल भंडार