TRAI अधिकारी बनकर ठग कर रहे हैं ये खेल, जानिए कैसे हो रही है आपकी जेब पर सेंध

अगर आपको भी हाल ही में कोई कॉल, वीडियो कॉल या मैसेज मिला है जिसमें आपको मोबाइल नंबर बंद करने या गिरफ्तारी की धमकी दी गई हो, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. जानिए कैसे एक बड़ी संस्था का नाम लेकर हो रही है देशभर में बड़ी धोखाधड़ी…

TRAI अधिकारी बनकर हो रही धोखाधड़ी Image Credit: Getty Images

Cyber Fraud News: मोबाइल नंबर बंद होने की धमकी, KYC अपडेट न होने पर सिम डिएक्टिवेशन, या फिर फर्जी पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे ऐंठना आजकल ऐसे ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन मामलों में देश की बड़ी टेलीकॉम रेगुलेटरी बॉडी TRAI का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है.

फर्जी कॉल, नकली डॉक्युमेंट और डिजिटल गिरफ्तारी

TRAI ने बुधवार को एक सार्वजनिक एडवाइजरी जारी कर बताया कि कई जालसाज खुद को TRAI या किसी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को कॉल, वीडियो कॉल या मैसेज करते हैं. वे नकली लेटरहेड और फर्जी पहचान पत्र दिखाकर लोगों पर मोबाइल या बैंकिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हैं. फिर गिरफ्तारी, अकाउंट फ्रीज या सिम बंद करने की धमकी देकर पैसों की मांग करते हैं.

TRAI ने साफ किया है कि वह कभी भी मोबाइल नंबर बंद करने, सिम डिएक्टिवेट करने या किसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए उपभोक्ताओं से सीधे संपर्क नहीं करता और न ही किसी तीसरी पार्टी को इसके लिए अधिकृत करता है.

कुछ ठग TRAI के नाम पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर बड़ी रकम कमाने का झांसा भी देते हैं. वे एडवांस फीस की मांग करते हैं और TRAI का लोगो लगाकर फर्जी ऑफर भेजते हैं.

क्या करें और क्या न करें?

TRAI ने सलाह दी है कि कोई भी कॉल या मैसेज अगर डर पैदा करे या पैसे मांगे, तो तुरंत कॉल काट दें. किसी को अपना आधार, बैंक डिटेल या ओटीपी साझा न करें.

यह भी पढ़ें: भारत की इकोनॉमी को कितना ‘आतंकित’ करेगा ट्रंप का ‘टैरिफ बम’, क्या वाकई घट सकती है GDP ग्रोथ?

ऐसी किसी घटना की शिकायत 1930 पर कॉल करके या www.cybercrime.gov.in पर की जा सकती है. Sanchar Saathi के Chakshu फीचर या TRAI DND ऐप के जरिए भी ऐसे नंबर रिपोर्ट किए जा सकते हैं. TRAI ने खासतौर पर बुजुर्गों और तकनीक से कम परिचित लोगों से सतर्क रहने और दूसरों को भी सतर्क करने की अपील की है.