ट्रंप टैरिफ से जुलाई में अमेरिका को मिले 2.49 लाख करोड़, चार महीने में कुल कलेक्शन 8 लाख करोड़ के पार
अमेरिका के जवाबी टैरिफ का असर अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है. जुलाई में टैरिफ से 29 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो इस साल का सर्वाधिक है. अमेरिका ने 15 में से 11 प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के साथ ट्रेड डील की है. भारत पर 7 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लागू होगा. रूस के साथ व्यापार का हवाला देते हुए ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है.
Positive Impact of Tariffs on the US Economy: ट्रंप के जवाबी टैरिफ का असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है. जुलाई महीने में टैरिफ की वजह से अमेरिका को 29 बिलियन डॉलर यानी 2.55 लाख करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. यह इस साल का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल करने वाला महीना था. गौर करने वाली बात यह है कि हर महीने रेवेन्यू कलेक्शन में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक अमेरिका ने अपने टॉप 15 ट्रेड पार्टनर में से 11 के साथ ट्रेड डील साइन कर चुका है. वहीं भारत, चीन जैसे कुछ पार्टनर बचे हैं, जिनसे अमेरिका ट्रेड डील के मुद्दे पर बात कर रहा है.
रेवेन्यू कलेक्शन अपने उच्चतम स्तर पर
अप्रैल महीने में अमेरिका का रेवेन्यू कलेक्शन (टैरिफ की वजह से) 17.4 बिलियन डॉलर रहा. मई में यह बढ़कर 23.9 बिलियन डॉलर और जून में 28 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. जुलाई में यूएस का टैरिफ रेवेन्यू कलेक्शन 29 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो इस साल का उच्चतम स्तर है. ट्रेजरी विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में बंपर टैरिफ रेवेन्यू कलेक्शन की वजह से इस साल टैरिफ रेवेन्यू कलेक्शन 152 बिलियन डॉलर से अधिक तक पहुंच सकता है. ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट सहित ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों ने पहले कहा था कि टैरिफ से फेडरल गवर्नमेंट के लिए 300 बिलियन डॉलर से अधिक का राजस्व संग्रह होगा.
यह भी पढें: ट्रंप टैरिफ का भारत पर असर, 1 साल में 43% घटेगा ट्रेड, सरकार से इस खास स्कीम को लागू करने की मांग क्यों!
11 देशों से हुई ट्रेड डील
1 अगस्त तक अमेरिका ने अपने 15 प्रमुख ट्रेड पार्टनर में से 11 देशों के साथ ट्रेड डील कर चुका है. इसमें जापान, यूरोपियन यूनियन, साउथ कोरिया जैसे देश शामिल हैं. भारत पर 7 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लगना शुरू हो जाएगा. पहले यह डेडलाइन 1 अगस्त थी.
ट्रंप ने फिर दी टैरिफ लगाने की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि मैं भारत की अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करूंगा. भारत ना केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है. उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन कितने लोगों को मार रही है. इस वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करूंगा.
भारत के साथ अटक गई डील
भारत और अमेरिका के अधिकारी महीनों से व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन डील अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. ट्रंप भारतीय बाजार में अमेरिकी वस्तुओं की पहुंच बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने अन्य व्यापार वार्ताओं में भी अक्सर ऐसी ही मांगें की है.
यह भी पढें: ट्रंप ने भारत पर लगाया रूस के तेल से मुनाफा कमाने का आरोप, टैरिफ में और बढ़ोतरी की दी चेतावनी