Highway Infrastructure IPO में पैसा लगाने के लिए दौड़ पड़े निवेशक, 180 गुना सब्सक्राइब, GMP मचा रहा धमाल

Highway Infrastructure IPO: आखिरी दिन भी इसे निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है और दोपहर 1 बजे तक यह 150 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया था. साथ ही इसके शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी बंपर नजर आ रहा है. कंपनी का लक्ष्य फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 130 करोड़ जुटाना है.

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईपीओ. Image Credit: Getty image

Highway Infrastructure IPO: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL IPO) के 130 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) पर पैसा लगाने के लिए निवेशक टूट पड़े हैं. यह पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 5 अगस्त को खुला था और गुरुवार 7 अगस्त को बंद होगा. आखिरी दिन भी इसे निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है और दोपहर 1 बजे तक यह 150 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया था. साथ ही इसके शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी बंपर नजर आ रहा है. इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर घोषित किया है.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

कंपनी का लक्ष्य फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 130 करोड़ जुटाना है. यह पब्लिक इश्यू एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है. गुरुवार दोपहर 1:14:33 बजे तक हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 184.68 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 128.15 गुना, क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 33.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 320.40 गुना सब्सक्राइब किया गया.

आईपीओ डिटेल्स

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ के एक लॉट में कुल 211 शेयर हैं. एक रिटेल निवेशक को इस इश्यू में निवेश के लिए 13,715 रुपये की जरूरत होगी. हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का 30 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 30 फीसदी रिजर्व है. वहीं, रिटेल के लिए 40 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है.

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का ऑर्डर बुक

SBI सिक्योरिटीज के अनुसार, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मई 2025 तक की ऑर्डर बुक 666.3 करोड़ रुपये थी, जिसमें टोलवे कलेक्शन और ईपीसी बिजनेस की ऑर्डर बुक क्रमशः 59.5 करोड़ रुपये और 607 करोड़ रुपये थी. कंपनी 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में कारोबार करती है.

कंपनी का कारोबार

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर अपने टोल कलेक्शन और ईपीसी इंफ्रा व्यवसाय के लिए NHAI पर निर्भर है, जिसके कॉन्ट्रैक्ट आमतौर पर एक वर्ष की अवधि के लिए दिए जाते हैं. कंपनी मुख्य रूप से तीन अलग-अलग एरिया- टोलवे कलेक्शन, ईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में काम करती है.

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का जीएमपी

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का जीएमपी गुरुवार 7 अगस्त को 54 रुपये पर है. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 70 रुपये के प्राइस बैंड के साथ हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग 110 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी पहले ही दिन निवेशकों को 57.14% फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: NSDL के शेयर बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने बताया कितने दिन न करें Sell, किस लेवल पर लगाएं स्टॉप लॉस

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.