Trump की जीत पर झूमा US Share Market, Musk की Tesla के शेयर बने रॉकेट

US Presidential Election के नतीजों का असर दुनियाभर के Share Market पर देखने को मिल रहा है. अमेरिकी बाजार के सभी बेंचमार्क इंडेक्स में 2% से ज्यादा का उछाल दिखा. Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के शेयरों में 14% का धमाकेदार उछाल आया है.

वॉलस्ट्रीट Image Credit: Lucky Photographer/Getty Images

चीन को छोड़कर दुनियाभर के ज्यादातर बड़े शेयर बाजार US Election में Donald Trump की जीत से उत्साहित हैं. बुधवार Japan, Taiwan, South Korea जैसे देशों के साथ ही भारत के शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया. यही उत्साह अमेरिकी शेयर बाजार के सभी बेंचमार्क इंडेक्स में दिखा. अमेरिका के तीन बड़े इंडेक्स खबर लिखे जाने तक 2% के उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. सबसे ज्यादा 3.24% की बढ़त डो जॉन्स में दिखी.

चुनावों के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुलकर समर्थन देने वाले अरबपति कारोबारी Elon Musk की कंपनी टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. Tesla इलेक्ट्रिक कार बनाती है. Magnificent 7 कही जाने वाली दुनिया की 7 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल टेस्ला की बदौलत ही मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.

Tesla के शेयर में कितना उछाल

NASDAQ पर लिस्टेड Tesla share Price खबर लिखते समय 14.17% के उछाल के साथ 287.06 डॉलर रही. टेस्ला के शेयर में 35.62 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. अमेरिकी समय के मुताबिक 12:45 बजे तक Tesla के शेयर का आज का हाई 289.59 डॉलर रहा, जो इसका 1 साल का सर्वोच्च स्तर भी है. वहीं, शेयर का भाव आज 284.67 डॉलर पर खुला और 275.62 डॉलर आज का लो रहा. टेस्ला का मार्केट कैप फिलहाल 1 ट्रिलियन डॉलर नहीं है. यह अभी करीब 899.75 अरब डॉलर है. 2021 में कंपनी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा रहा था.

ये कंपनियां हैं मैग्निफिशेंट 7 में शामिल

मैग्निफिसेंट सेवन स्टॉक असल में अमेरिकी शेयर बाजार की सबसे प्रभावशाली कंपनियों का एक समूह है. इन सभी कंपनियों का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक रह चुका है. इन कंपनियों में अल्फाबेट, अमेजन, एपल, मेटा प्लेटफॉर्म्स, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया और टेस्ला शामिल हैं.

अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स का प्रदर्शन

अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्सों में सबसे ज्यादा 3.24% का उछाल डो जॉन्स में देखा गया. सभी स्टॉक आज अपने ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचे. इस साल डो जॉन्स अब तक 15.78% उछल चुका है. एस एंड पी 500 में 23.98% का उछाल आया है. सबसे ज्यादा उछाल 25.93% का नैस्डेक में आया है.

इंडेक्सलास्ट ट्रेड प्राइसअंक में बदलाव प्रतिशत में बदलावहाईलोओपनकल की क्लोजिंग1 साल का हाई
डो जॉन्स43,590.361,368.483.24%43,630.2342,850.4043,458.8042,221.8843,645.18
एस एंड पी 5005,905.56122.82.12%5,911.295,864.895,911.545,782.765,911.78
नैस्डेक18,877.85438.682.38%18,907.8018,730.2118,677.7918,439.1718,907.80

Latest Stories

पुतिन का होगा पतन! 2026 में विश्व युद्ध और सत्ता परिवर्तन का दावा; बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी

खत्म होने के करीब रूस-यूक्रेन युद्ध! ट्रंप का दावा 95 फीसदी डील तय; डोनबास बना अड़चन

नए साल से बदले नियम: USA और UAE में सख्ती बढ़ी, जानें भारतीयों और NRIs पर पड़ेगा क्या असर?

महीनों बाद पाक का कबूलनामा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 36 घंटे में बरसाए 80 ड्रोन, नूर खान एयरबेस किया तबाह

महज 2 सेकंड में चीन में ट्रेन ने पकड़ी 700 किमी प्रति घंटा की स्पीड, बिजली जैसी रफ्तार देखकर दंग हुए लोग

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार