असम को केंद्र सरकार का तोहफा, दो नए ब्राउनफील्ड अमोनिया और यूरिया कॉम्प्लेक्स को दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने असम के नामरूप में 12.7 LMT वार्षिक क्षमता वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दी. यह परियोजना 10,601.40 करोड़ रुपये की लागत से JV मॉडल (70:30 Debt-Equity) के तहत बनेगी और 48 महीनों में पूरी होगी.
Ammonia-Urea Complex in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज असम के नामरूप में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BVFCL) अंदर के भीतर 12.7 लाख मीट्रिक टन (LMT) एनुअल कैपिसीटी वाले नए ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस परियोजना की लागत करीब 10 हजार करोड़ रुपये की होगी. इसके लिए केंद्र सरकार और असम सरकार के बीच 70:30 के लोन इक्विटी रेशियों के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाई जाएगी. इसको 48 महीनों में बनाने का टारगेट रखा गया है.
10 हजार से ज्यादा की लागत
इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 10,601.40 करोड़ रुपये होगी, जो 70:30 के लोन-इक्विटी रेशियो के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) के तहत बनाई जाएगा. यह परियोजना नई निवेश नीति, 2012 और 7 अक्टूबर 2014 के बदलाव के तहत लागू की जाएगी. इस नामरूप-IV परियोजना को पूरा करने की अनुमानित समय सीमा 48 महीने तय की गई है.
ये भी पढ़ें- गन्ना किसानों के हित में बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों अन्नदाता को होगा सीधा फायदा
18 फीसदी इक्विटी की अनुमति
कैबिनेट ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) को सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) की गाइडलाइंस में छूट देते हुए 18 फीसदी इक्विटी भागीदारी की भी अनुमति दी है. साथ ही, एक अंतर-मंत्रालयी समिति (IMC) के गठन को भी मंजूरी दी गई है, जो नामरूप-IV फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी.
फिलहाल 4 प्लांट है एक्टिव
देश में वर्तमान में कई अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स संचालित हैं, जो देश की उर्वरक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इनमें ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BVFCL), नामरूप, असम, मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, पानागढ़, पश्चिम बंगाल, रामगुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL), तेलंगाना और कृभको श्याम फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (KSFL), शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश शामिल है.
Latest Stories
FPO मॉडल में बड़ा बदलाव! सरकार 5 साल और देगी सहारा, नई स्कीम में आएंगे अहम सुधार
फिर सातवें आसमान पर पहुंचे टमाटर के भाव, एक महीने में 26% चढ़ा, इन फैक्टर्स ने बिगाड़ा खेल
इस सीजन रबी की बुवाई तोड़ेगी पिछला रिकॉर्ड, गेहूं–दाल–तिलहनों में तेजी, सरकार बोली- उम्मीद से बेहतर परफॉर्म
