किसानों के लिए बड़े काम की हैं ये सरकारी योजनाएं, क्या आपने उठाया इनका लाभ
किसानों की भलाई के लिए सरकार लगातार किसना कल्याण योजनाएं चलाती है. आज हम ऐसे ही केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं का चर्चा करेंगे जो किसानों के लिए लाभकारी हैं.
भारत में बड़े पैमाने पर लोग खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं. कृषि भारत की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. राष्ट्रीय विकास में किसानों का अहम योगदान है. सरकार भी किसानों की भूमिका को पहचानती है और कृषि क्षेत्र को ऊपर उठाने तथा किसानों की भलाई के लिए किसान कल्याण योजनाएं चलाती रहती है, जिससे उनके ऊपर बोझ कम हो और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सके. आज हम ऐसे ही केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं का चर्चा करेंगे जो किसानों के लिए लाभकारी हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 2018 में की थी. इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों की मदद करना है. सरकार प्रति वर्ष डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना के माध्यम से किस्तों में 6000 रुपये देती है. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य कीटों, रोगों, प्राकृतिक आपदाओं या किसी भी तरह से फसल खराब होने की स्थिति में बीमा कवर प्रदान करना है. यह बुवाई के पहले से लेकर कटाई के बाद तक के जोखिमों को कवर करता है.
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन
मधुमक्खी पालन के महत्व और किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार ने 2020 में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन नामक योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य मीठी क्रांति को साकार करना और वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना है. इस संबंध में मधुक्रांति पोर्टल का शुभारंभ भी हुआ था, जहां मधुमक्खी पालक, शहद समितियों, फर्मों और कंपनियों के लिए पंजीकरण संभव हुआ है. अब तक इस पोर्टल पर 14 हजार से ज्यादा मधुमक्खी पालक, 127 फर्म, 228 शहद सोसायटी और 139 कंपनियां शामिल हैं.
नमो ड्रोन दीदी
केंद्र सरकार ने 2024-25 और 2025-26 तक 1261 करोड़ रुपए के बजट के साथ महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 15000 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन से लैस करना है ताकि वे कीटनाशकों और उर्वरक के उपयोग के लिए किसानों को किराये पर सेवाएँ देने में सक्षम हो सकें.
मत्स्य पालन प्रशिक्षण एवं विस्तार योजना
इस योजना की शुरुआत मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण देने के लिए की गई थी, ताकि मत्स्य पालन को विस्तार मिल सके.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य सिंचाई के कवरेज को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है. इसका लक्ष्य हर खेत को पानी और पानी का सही उपयोग करने में दक्षता हासिल करना है. इस योजना से प्रति बूंद अधिक फसल के लक्ष्य को प्राप्त करना है।