पीएम मोदी ने किया ‘धन-धान्य कृषि योजना’ का ऐलान, कृषि में पिछड़े देश के 100 जिलों की बदलेगी तकदीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में देश के 100 पिछड़े जिलों को विकसित जिलों के बराबर लाने के लिए 24 हजार करोड़ वार्षिक बजट वाली पीएम धन-धान्य कृषि योजना का ऐलान किया है. इसे योजना में फसल विविधीकरण, सिंचाई, भंडारण और किसानों को कर्ज सुविधा बढ़ाने पर जोर रहेगा.

किसानों को मिलेगा फायदा Image Credit: Freepik

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाल किले से देश को तेजी से विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. देश की ग्रोथ में कृषि क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में ऐलान किया कि देश के 100 पिछड़े कृषि जिलों को अब अन्य विकसित कृषि क्षेत्रों के बराबर लाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार पीएम धन-धान्य कृषि योजना लागू करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि इन जिलों के किसानों की थोड़ी सी मदद देकर उन्हें देश के अन्य किसानों के समान बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, “अगर पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत इन 100 जिलों के किसानों को थोड़ी मदद दी जाए, तो वे भी भारत के बाकी किसानों के बराबर आ सकते हैं.”

कितना होगा सालाना बजट?

इस योजना को 16 जुलाई को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. केंद्र सरकार ने इसके लिए सालाना 24,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. योजना का मकसद पिछड़े कृषि जिलों में उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, भंडारण और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करना और किसानों के लिए कर्ज की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करना है.

बढ़ेगा किसानों का भरोसा

प्रधानमंत्री ने मोदी ने कहा कि छोटे किसान, पशुपालक या मछुआरे सभी को तमाम विकास योजनाओं से लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि, वर्षा जल संचयन, सिंचाई परियोजनाओं, गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण और समय पर खाद आपूर्ति जैसी पहलों से किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है. यह योजना इस भरोसे को और बढ़ाएगी.

पशुधन में रोग नियंत्रण

इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश में पशुधन की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि पशुओं की रक्षा करना चुनौतियों से भरा काम है. लेकिन, उनकी सरकार लगातार इस मोर्चे पर अहम प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि मुंहपका-खुरपका रोग से निपटने के लिए अब तक 125 करोड़ मुफ्त वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

भारत की कृषि में वैश्विक स्थिति

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत आज दुनिया में दूध, दाल और जूट उत्पादन में पहले स्थान पर है. जबकि चावल, गेहूं, कपास, फल और सब्जी उत्पादन में दूसरा स्थान रखता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश का कृषि निर्यात 4 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. पीएम मोदी ने याद दिलाया कि औपनिवेशिक शासन ने भारत को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया था, लेकिन किसानों की मेहनत ने देश के अन्न भंडार भरे और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है.

Latest Stories

देशभर के किसानों की बल्ले-बल्ले, 30 लाख किसानों को फसल बीमा के तहत मिलेंगे 3,200 करोड़ रुपये; यहां देखें पूरी डिटेल

PMFBY के तहत 30 लाख किसानों को मिलेगी बीमा राशि, सोमवार को शिवराज सिंह चौहान करेंगे ₹3200 करोड़ डिजिटली ट्रांसफर

खरीफ बुआई में इस साल तेजी, अब तक 932.93 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है बुआई: कृषि राज्य मंत्री

बिहार के 23 जिलों में लागू होगी ड्रैगन फ्रूट विकास योजना, किसानों को मिलेगा इतना अनुदान

PM-Kisan eKYC: अब बिना झंझट पूरी होगी प्रक्रिया, जानें कहां और कैसे करें अपडेट; सिर्फ इतना लगेगा शुल्क

पीएम मोदी 10 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2000 रुपये की किस्त, ऐसे लोगों का अटक सकता है पैसा