चीनी उत्पादन में गिरावट के बावजूद UP बना नंबर 1, जानें कर्नाटक और महाराष्ट्र की स्थिति

सोमवार को चीनी उत्पादन को लेकर अपडेट जारी किया गया. अपडेट में कहा गया है कि 15 दिसंबर तक चीनी का उत्पादन 60.85 लाख टन था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 74.20 लाख टन था. इस्मा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस साल, कर्नाटक में चीनी मिलें 7 से 12 दिन देरी से शुरू हुईं.

चीनी उत्पादन में 17 फीसदी की गिरावट. Image Credit: Freepik

चीनी के उत्पादन में भारी गिरावट आई है. चालू सीजन में 15 सितंबर तक उत्पादन 17 प्रतिशत गिरकर 61.39 लाख टन रह गया. जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 74.05 लाख टन था. भारतीय चीनी एवं जैव-ऊर्जा निर्माता संघ (इस्मा) के अनुसार, इस बार महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में गन्ने की पेराई देरी से शुरू हुई है. इसका असर उत्पादन पर पड़ा है. खास बात यह है कि उत्पादन के आंकड़ों में चीनी का इथेनॉल निर्माण के लिए चीनी उपयोग की मात्रा शामिल नहीं है.

सहकारी चीनी कारखानों के राष्ट्रीय महासंघ (एनएफसीएसएफ) के अनुसार, सोमवार को चीनी उत्पादन को लेकर अपडेट जारी किया गया. अपडेट में कहा गया है कि 15 दिसंबर तक चीनी का उत्पादन 60.85 लाख टन था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 74.20 लाख टन था. इस्मा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस साल, कर्नाटक में चीनी मिलें 7 से 12 दिन देरी से शुरू हुईं, जबकि महाराष्ट्र में मिलें पिछले सीजन की तुलना में 15 से 20 दिन देरी से शुरू हुईं.

उत्तर प्रदेश में हुई बढ़ोतरी

बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि ओवरऑल उत्पादन में गिरावट आने के बाद भी उत्तर प्रदेश में बढ़ोतरी हुई है. इस्मा के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 22.11 लाख टन से बढ़कर 23.04 लाख हो गया है. लेकिन, महाराष्ट्र में उत्पादन 24.45 लाख टन से घटकर 16.78 लाख टन और कर्नाटक में 17.56 लाख टन से घटकर 13.85 लाख टन रह गया. ऐसे इस साल अक्तूबर महीने में चीनी मिलों ने गन्ने की पेराई शुरू की.

ये भी पढ़ें- बहुत आसान है पॉलिथीन बैग में मशरूम उगाना, जानें पूरा प्रोसेस

8.46 प्रतिशत रही चीनी रिकवरी

खास बात यह है कि अब तक औसत चीनी रिकवरी 8.46 प्रतिशत रही है, जबकि एक साल पहले यह 8.72 प्रतिशत थी. पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 131 लाख टन कम गन्ने की पेराई हुई है, क्योंकि 29 मिलों में पेराई शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में इस साल चीनी उत्पादन में कमी आने की संभावना है. इस्मा ने कहा कि इस साल इथेनॉल की ओर चीनी का डायवर्जन पिछले साल के लगभग 21.5 लाख टन के मुकाबले लगभग 40 लाख टन होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम लांच, फसल कटाई के बाद खेती के लिए कर्ज मिलना होगा आसान

Latest Stories

किसानों को अब सोलर पंप पर 90% सब्सिडी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान; जानें किस राज्य के हिस्से आई ये खुशी

पति-पत्नी दोनों ले रहे एक ही स्कीम का लाभ! सरकार ने इस योजना के 31 लाख लाभार्थियों को माना ‘संंदिग्ध’

दिवाली से पहले किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये? जानें किसे मिलेगी PM किसान की 21वीं किस्त और कौन होगा बाहर!

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की 35,440 करोड़ की योजना, 100 जिलों में कृषि सुधार का लक्ष्य; लोन फैसिलिटी बढ़ाने पर फोकस

अब नहीं मंगानी पड़ेगी विदेशी दाल, शुरू हुई ‘मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेज’ योजना; 2031 तक 40% बढ़ेगा उत्पादन

सरकार ने जारी किया PM-KISAN की 21वीं किस्त, बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के किसानों को भेजा ₹171 करोड़