मिड-साइज SUV सेगमेंट में नई टक्कर! 20 जनवरी को आ रही Skoda Kushaq facelift, फीचर्स में क्या बदल सकता है
भारतीय ऑटो बाजार में एक बार फिर हलचल तेज होने वाली है. मिड-साइज SUV सेगमेंट में एक जानी-पहचानी कार नए बदलावों के साथ वापसी की तैयारी में है. डिजाइन से लेकर फीचर्स और सेफ्टी तक, इस अपडेट का असर बाजार की प्रतिस्पर्धा पर साफ दिख सकता है. आने वाले दिनों में ग्राहकों की नजरें इसी पर टिकी रहेंगी.
Skoda Kushaq facelift India: भारतीय कार बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है और इसी दौड़ में अब Skoda Auto India अपनी लोकप्रिय SUV Kushaq के नए अवतार को उतारने जा रही है. कंपनी 20 जनवरी को Skoda Kushaq का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी. ऐसे समय में यह लॉन्च अहम माना जा रहा है, जब ग्राहक फीचर्स, सेफ्टी और परफॉर्मेंस तीनों को एक साथ देख रहे हैं और मुकाबला पहले से ज्यादा कड़ा हो चुका है.
Kushaq को जून 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था. यह स्कोडा की India 2.0 रणनीति की पहली कार थी, जिसके जरिए कंपनी ने मिड-साइज SUV सेगमेंट में कदम रखा. इस मॉडल ने स्कोडा को भारतीय ग्राहकों के बीच नई पहचान दी, खासकर मजबूत बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी के कारण.
वही इंजन, वही दमदार परफॉर्मेंस
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फेसलिफ्ट में भी मौजूदा इंजन ऑप्शन बरकरार रहने की उम्मीद है. कुशाक में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा 1.5 लीटर TSI इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 1.0 लीटर इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध है, जबकि 1.5 लीटर इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक के साथ आता है. माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स की वापसी भी हो सकती है.
फीचर्स में होगी बड़ी भरपाई
मौजूदा Kushaq में वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि फीचर्स के मामले में यह कुछ प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रही है. फेसलिफ्ट में नए LED हेडलैंप और टेललैंप, बदले हुए बंपर, नए अलॉय व्हील और पैनोरमिक सनरूफ जैसे अपडेट देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स जुड़ने की भी उम्मीद है.
कुशाक को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ISOFIX माउंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं.
कीमत और मुकाबला
फिलहाल कुशाक की कीमत 10.61 लाख से 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. फेसलिफ्ट के साथ कीमतों में बढ़ोतरी संभव है. इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी पॉपुलर SUVs से होगा. फीचर्स के दम पर स्कोडा इस बार मुकाबले को और दिलचस्प बनाने की तैयारी में है.