Auto9 Awards 2026: 21 जनवरी को ताज पैलेस में सजेगा भारत का सबसे बड़ा ऑटो मंच, जानें पूरा शेड्यूल
TV9 नेटवर्क 21 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के ताज पैलेस में Auto9 Awards 2026 का आयोजन करेगा. इस भव्य समारोह में ऑटोमोबाइल सेक्टर की 40 कैटेगरीज में उत्कृष्टता और नवाचार को सम्मानित किया जाएगा. इवेंट में पैनल डिस्कशन, अवॉर्ड सेरेमनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कीनोट संबोधन शामिल होगा.
TV9 Auto9 Awards: TV9 नेटवर्क ने Auto9 Awards 2026 के आयोजन का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह भव्य समारोह बुधवार, 21 जनवरी 2026 को ताज पैलेस, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. Auto9 Awards को भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में उत्कृष्टता, नवाचार और नेतृत्व को सम्मानित करने वाला सबसे बड़ा मंच माना जा रहा है, जहां इंडस्ट्री के दिग्गज, पॉलिसी मेकर्स और एक्सपर्ट्स एक साथ नजर आएंगे. इस हाई-प्रोफाइल इवेंट का समापन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कीनोट संबोधन के साथ होगा, जो भारतीय ऑटो और मोबिलिटी सेक्टर के भविष्य पर अपनी बात रखेंगे.
Auto9 Awards 2026: पूरा कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर से होगी और देर शाम तक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की झलक देखने को मिलेगी. नीचे हमने कार्यक्रम की पूरी शेड्यूल लिखी है.
| समय | कार्यक्रम |
|---|---|
| दोपहर 3:00 बजे | रजिस्ट्रेशन और अतिथियों का स्वागत |
| शाम 4:00 बजे | उद्घाटन सत्र और जूरी सदस्यों का सम्मान |
| शाम 4:25 बजे | मार्केटिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड्स |
| शाम 4:40 बजे | पैनल डिस्कशन: New-Age Marketing Stuck in ICE Age? |
| शाम 5:20 बजे | ऑटोमोबाइल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स (टू-व्हीलर्स) |
| शाम 5:50 बजे | पैनल डिस्कशन: The Great Gear Shift – Consumers Spoilt for Choices |
| शाम 6:30 बजे | ऑटोमोबाइल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स (फोर-व्हीलर्स) |
| शाम 7:05 बजे | फायरसाइड चैट: Make in India अब ‘Auto’ मोड में |
| शाम 7:20 बजे | चीफ गेस्ट का कीनोट संबोधन – नितिन गडकरी |
| रात 8:00 बजे | अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले |
| रात 8:35 बजे | नेटवर्किंग डिनर और कॉकटेल्स |
ध्यान रखें कि यह इवेंट केवल आमंत्रण (Invitation Only) के आधार पर होगा.
Auto9 Awards क्या है और क्यों खास है?
Auto9 Awards, TV9 नेटवर्क की एक प्रमुख पहल है, जिसका मकसद भारतीय ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी इकोसिस्टम में विश्वसनीय, पारदर्शी और परफॉर्मेंस-आधारित अवॉर्ड प्लेटफॉर्म तैयार करना है. यहां सिर्फ नाम या लोकप्रियता नहीं, बल्कि वास्तविक तकनीक, इनोवेशन और ग्राउंड परफॉर्मेंस के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है.

40 कैटेगरीज, 5 बड़े स्तंभ
इस साल Auto9 Awards में कुल 40 अलग-अलग कैटेगरीज रखी गई हैं, जिन्हें पांच प्रमुख स्तंभों में बांटा गया है—
- प्रोडक्ट्स (कार्स और बाइक्स)
- मीडिया और कम्युनिकेशन
- नेशनल इम्पैक्ट और लीडरशिप
- बिजनेस, स्केल और इकोसिस्टम
- EV और इनोवेशन
इन कैटेगरीज के जरिए ऑटो इंडस्ट्री के हर अहम पहलू को कवर किया गया है.
अवॉर्ड्स का चयन कैसे होता है?
Auto9 Awards की सबसे बड़ी ताकत इसका स्ट्रक्चर्ड और मेरिट-बेस्ड जजिंग सिस्टम है. यहां फैसले पब्लिक पॉपुलैरिटी नहीं, बल्कि कड़े मूल्यांकन के आधार पर लिए जाते हैं. पूरी जजिंग प्रक्रिया का केंद्र है फिजिकल टेस्टिंग और रियल-वर्ल्ड इवैल्यूएशन, जो बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नोएडा में किया जाता है. इस प्रक्रिया की निगरानी 30 सदस्यों वाली प्रतिष्ठित जूरी करती है, जिसमें सीनियर ऑटो जर्नलिस्ट, इंजीनियर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और मोबिलिटी स्पेशलिस्ट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 21 जनवरी को होगा Auto9 Awards का आगाज, कार, बाइक, EV और इनोवेशन को मिलेगा सम्मान; जानें डिटेल्स
Latest Stories
क्या आप 40-50 kmph पर चलाते हैं कार? जानें इस रफ्तार में चलने का सही गियर; बढ़ सकता है माइलेज
क्या आपका Ola-Uber हो जाएगा सस्ता? बजट से पहले TATA ने सरकार के सामने रखी फ्लीट EV पर इंसेंटिव की मांग
मिड-साइज SUV सेगमेंट में नई टक्कर! 20 जनवरी को आ रही Skoda Kushaq facelift, फीचर्स में क्या बदल सकता है
