2026 में फेसलिफ्ट पर है जोर! XUV700, Punch, Seltos समेत इन मॉडल का दिखेगा नया अवतार; कंपनियां क्या कर रहीं प्लान?
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में 2026 नई कार लॉन्च का नहीं, बल्कि फेसलिफ्ट और मिड-साइकल अपडेट का साल बनने जा रहा है. तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी, बढ़ती फीचर डिमांड और सख्त होते एमिशन व फ्यूल एफिशिएंसी नियमों के चलते कार कंपनियां मौजूदा मॉडलों को ही नए अवतार में पेश करने की रणनीति अपना रही हैं. देखें कुछ गाड़ियों की जानकारी.
Facelift Model Launching in 2026: नया साल भारत के पैसेंजर व्हीकल बाजार में बड़े बदलाव लेकर आने वाला है. लेकिन इस बार कंपनियां बिल्कुल नए मॉडल लॉन्च करने के बजाय मौजूदा गाड़ियों के फेसलिफ्ट और मिड-साइकल अपडेट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. ऑटो इंडस्ट्री के लिए 2026 वह साल होगा, जब तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी, ग्राहकों की बढ़ती उम्मीदें और सख्त होते नियम कार कंपनियों की रणनीति को पूरी तरह बदल देंगे. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), अलग-अलग ड्राइव मोड्स और बेहतर केबिन कंफर्ट जैसे फीचर्स पहले के मुकाबले ज्यादा सस्ते और तेजी से विकसित हो रहे हैं.
इसके साथ ही एमिशन नॉर्म्स, फ्यूल एफिशिएंसी, सेफ्टी स्टैंडर्ड्स और CAFE (Corporate Average Fuel Efficiency) जैसे नियम लगातार सख्त होते जा रहे हैं. ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों (OEMs) को मजबूरी में अपनी मौजूदा गाड़ियों में बार-बार बदलाव और अपग्रेड करने पड़ रहे हैं.
2026 की शुरुआत में किन गाड़ियों के फेसलिफ्ट आने की उम्मीद?
2026 की शुरुआत में कई पॉपुलर कारों के कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. कंपनियां नए मॉडल लॉन्च करने के बजाय मिड-साइकल फेसलिफ्ट को प्राथमिकता दे रही हैं, ताकि बाजार में उनकी गाड़ियों की पकड़ बनी रहे. अगले साल जिन प्रमुख कारों के फेसलिफ्ट की चर्चा है, इनमें ये शामिल हैं-
Mahindra XUV700

महिंद्रा अपनी अगली बड़ी लॉन्च अगले साल यानी 2026 में करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी पहली झलक पहले महीने यानी जनवरी के पहले हफ्ते में देखने को मिल सकता है. हाल में कंपनी ने XUV7XO के टीजर वीडियो को जारी किया था. उस आधार पर कार की डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें हेडलैंप्स से लेकर टेललाइट्स तक शामिल हैं. इससे इतर, इंटीरियर भी पूरी तरह से री-डिजाइन किया गया है. हालांकि, कंपनी ने कार लॉन्चिंग की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.
Maruti Suzuki Brezza Facelift

मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन भी 2026 में लॉन्च कर सकती है. मौजूदा दूसरी जनरेशन Brezza अब अपने चौथे साल में प्रवेश कर रही है, ऐसे में इसका अपडेट आना तय माना जा रहा है. हाल ही में सामने आए स्पाई शॉट्स से संकेत मिलता है कि फेसलिफ्ट मॉडल में हल्के डिजाइन बदलाव, अपडेटेड इंटीरियर और कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें Victoris जैसी अंडरबॉडी CNG टैंक सेटअप भी देखने को मिल सकता है. इंजन के तौर पर इसमें मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103hp) ही मिलने की उम्मीद है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ CNG विकल्प भी जारी रहेगा.
Tata Punch

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV Tata Punch का फेसलिफ्ट मॉडल लेकर जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाली है. कंपनी इसकी लॉन्चिंग 2026 में करने की तैयारी में है. हालांकि, कंपनी की ओर से लॉन्चिंग की तारीख को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, पिछले दिनों कार की टेस्टिंग के दौरान कई तस्वीरें सामने आए जिसके देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि टाटा पंच के डिजाइन से लेकर इंटीरियर-एक्सटीरियर में कई बदलाव देखे जा सकते हैं.
Kia Seltos

Kia Seltos को लेकर भी बाजार काफी गर्म था लेकिन अब उससे भी पर्दा उठ गया है. किआ मोटर्स ने नई जेनेरेशन 2026 सेल्टोस को सामने ला दिया है. इसमें न केवल अंदर और बाहर के डिजाइन में बदलाव हुए हैं बल्कि फेसम कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में इसे कॉम्पिटिटिव बनाए रखने के लिए इसमें अपग्रेड फीचर भी दिए हैं. इसकी कीमत का खुलासा कंपनी अगले साल 2 जनवरी तक कर सकती है. इन मॉडल्स के अलावा दूसरी कंपनियां भी अपने मॉडल के फेसलिफ्ट लाने की तैयारी में है. इनमें Mahindra Scorpio, Hyundai Verna, Hyundai Xterra, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun भी शामिल हैं.
जब डिमांड अच्छी है, तो नए मॉडल क्यों नहीं ला रहीं कंपनियां?
अब सवाल ये है कि डिमांड अच्छी होने के बाद भी कंपनियां नए मॉडल्स क्यों नहीं ला रही हैं. तो भले ही पैसेंजर व्हीकल्स की मांग अभी मजबूत बनी हुई है, लेकिन कंपनियां पूरी तरह नए मॉडल लाने से फिलहाल बच रही हैं. इसकी बजाय वे फेसलिफ्ट, फीचर एडिशन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. इसका एक बड़ा कारण है लागत नियंत्रण और दूसरा आने वाले नियमों के हिसाब से गाड़ियों को धीरे-धीरे तैयार करना. दरअसल यह बदलाव सिर्फ रणनीतिक नहीं, बल्कि नियामकीय भी है. CAFE 3 फ्यूल एफिशिएंसी नॉर्म्स अप्रैल 2027 से लागू होने वाले हैं. ऐसे में कंपनियां नई प्लेटफॉर्म पर भारी निवेश करने के बजाय मौजूदा मॉडल्स को ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंट और कम एमिशन वाला बनाने पर जोर दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- पहली बार Tata नहीं, MG नंबर-1! Windsor ने तोड़ा 5 साल का दबदबा, 43139 यूनिट के साथ टॉप पर
Latest Stories
पहली बार Tata नहीं, MG नंबर-1! Windsor ने तोड़ा 5 साल का दबदबा, 43139 यूनिट के साथ टॉप पर
2026 में मारुति सुजुकी की बड़ी तैयारी, EV से लेकर Brezza Facelift तक होंगी 4 नई कारें लॉन्च; देखें लिस्ट
3-स्क्रीन सेटअप से लेकर बॉस मोड तक, नई Kia Seltos में क्या-क्या है मिसिंग; कंपटीटर्स से यहां है पीछे
