कार का शीशा धुंधला होने पर तुरंत अपनाएं ये स्टेप्स, सेकंडों में मिलेगी साफ नजर; जानें कैसे करें समाधान

सर्दियों में कार चलाते समय शीशों पर धुंध जमना एक बड़ी समस्या होती है, जो विडिबिलिटी को कम करके ड्राइविंग को खतरनाक बना देती है. ऐसे में आपकी कार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम, एयर फ्लो सेटिंग, सही तापमान और रियर डिफॉगर इस समस्या का सबसे आसान और प्रभावी समाधान है. इन आसान स्टेप्स को अपनाकर आप न केवल शीशों को साफ रख सकते हैं, बल्कि सर्दियों में ड्राइविंग को सुरक्षित और आरामदायक भी बना सकते हैं.

कार फॉग सॉल्यूशन Image Credit: money9live.com

Car fog solution: सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंडक तो लेकर आता है, लेकिन इस मौसम में कार चलाते समय अक्सर ड्राइवरों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में कार के शीशों पर जमा धुंध (फॉग) एक बड़ी चुनौती होती है. यह न केवल विजिबिलिटी को बाधित करती है, बल्कि ड्राइविंग को खतरनाक भी बना देती है. अक्सर लोग इस समस्या से निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं, लेकिन जल्दी और प्रभावी सल्यूशन नहीं ढूंढ पाते. आपकी कार के एयर कंडीशनिंग (एसी) सिस्टम में ही इस समस्या का समाधान छुपा है.

धुंध क्यों जमती है?

इससे पहले कि हम समाधान जानें, यह समझना जरूरी है कि यह धुंध बनती क्यों है. कार के अंदर की हवा में मौजूद नमी, ठंडे शीशों के संपर्क में आकर छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाती है, जिससे शीशे पर एक परत जम जाती है और दिखना मुश्किल हो जाता है. कार में बैठे यात्रियों की सांसों से निकली नमी और गीले कपड़े इस समस्या को और बढ़ा देते हैं.

धुंध हटाने और रोकने की गाइड

आपकी कार का एसी सिस्टम नमी को सोखने (डिह्यूमिडिफाई) का काम करता है, भले ही आप उसे गर्म हवा देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हों. नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप कुछ ही सेकंड में शीशों को साफ कर सकते हैं और लंबी ड्राइव के दौरान उन्हें साफ रख सकते हैं. इसके लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं.

एयर कंडीशनिंग (A/C) स्विच को एक्टिव रखें

एक आम गलत धारणा यह है कि सर्दियों में एसी को बंद कर देना चाहिए. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. कार का एसी कंप्रेसर हवा से अतिरिक्त नमी को खींचकर उसे सूखा बनाता है, जो धुंध की समस्या का मुख्य कारण है. इसलिए, चाहे मौसम ठंडा ही क्यों न हो, एसी के बटन को जलते (ON) रखें. यह नमी को कम करने में मदद करेगा.

एयर फ्लो डायरेक्शन को ‘डिफॉग’ मोड पर सेट करें

कार के एयर वेंट्स से निकलने वाली हवा की दिशा को नियंत्रित करने वाले नॉब को उस विशेष मोड पर घुमाएं, जो विशेष रूप से शीशा साफ करने के लिए बना होता है. इस मोड का आइकन आमतौर पर एक अर्धवृत्त के आकार में तीन ऊपर की ओर जाने वाली लहरों जैसा दिखता है. इस मोड में, हवा का पूरा फ्लो सामने की विंडस्क्रीन और साइड के शीशों की ओर केंद्रित हो जाता है, जिससे वे तेजी से साफ होते हैं.

तापमान को एडजस्ट करें

हवा के तापमान को ज्यादा ठंडा न रखें. इसे हल्का गर्म रखना चाहिए. गर्म हवा नमी को जल्दी सोख लेती है और शीशे को तेजी से सुखाकर साफ करती है. हालांकि, एक सामान्य गलती यह है कि लोग हवा को बहुत ज्यादा गर्म कर देते हैं. अत्यधिक गर्मी से अंदर और बाहर के तापमान में ज्यादा अंतर हो सकता है, जिससे अस्थायी तौर पर धुंध और बढ़ सकती है. इसलिए तापमान को न तो बहुत ठंडा और न ही बहुत गर्म रखें.

एयर रीसर्कुलेशन मोड को बंद रखें (ताजी हवा के मोड को चालू करें)

यह शायद सबसे महत्वपूर्ण कदम है. जब एयर रीसर्कुलेशन मोड चालू होता है, तो कार बार-बार अंदर की ही नमी भरी हवा को घुमाती रहती है, जिससे शीशों पर धुंध और जमती है. इसके बजाय, ताजी हवा के मोड को चालू करें. इस मोड में, कार बाहर की सूखी हवा को अंदर खींचती है (भले ही बाहर ठंड हो), जो अंदर की नमी को कम करने और शीशों को साफ रखने में कहीं अधिक प्रभावी है.

रियर विंडो डिफॉगर का इस्तेमाल करें

अगर कार के पिछले शीशे पर भी धुंध जम गई है और आपकी कार में यह सुविधा है, तो रियर डिफॉगर बटन दबाना न भूलें. यह एक इलेक्ट्रिक हीटर है, जो शीशे की सतह में लगे होते हैं और पीछे के शीशे को गर्म करके उसकी धुंध को तेजी से हटाते हैं.

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर की तैयारी, हो रही ट्रैवल रिकॉर्ड की जांच; 60 Cr का मामला