Gen Z को टारगेट करते हुए TVS ने लॉन्च किया नया स्कूटर NTORQ 150, मिलेंगे 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स; जानें क्या है कीमत

TVS ने भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर NTORQ 150 लॉन्च किया है, जिसे खासतौर पर Gen Z राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह स्कूटर 149.7cc O3CTech इंजन, आक्रामक स्टाइलिंग और 50 से ज्यादा एडवांस कनेक्टेड फीचर्स जैसे SmartXonnect, अलेक्सा इंटीग्रेशन और लाइव ट्रैकिंग से लैस है. इसकी टॉप स्पीड 104 km/h है और यह 6.3 सेकंड में 0–60 km/h पकड़ लेता है.

टीवीएस एनटॉर्क 150 Image Credit: tvs

NTORQ 150: टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर कंपनी ने गुरुवार को भारत के पहले हाइपर स्पोर्ट स्कूटर TVS NTORQ 150 को लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर विशेष रूप से Gen Z यानी युवा राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है. नया NTORQ 150 एक रेस-ट्यून्ड इंजन, आक्रामक स्टाइलिंग और एडवांस कनेक्टेड फीचर्स से लैस है, जो परफॉर्मेंस के शौकीन युवाओं को आकर्षित करने के लिए तैयार है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी कीमत और फीचर्स क्या हैं.

TVS NTORQ 150: कीमत और वेरिएंट

NTORQ 150 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा:

TVS NTORQ 150: रेंज और परफॉर्मेंस

स्कूटर एक 149.7cc, एयर-कूल्ड O3CTech इंजन से संचालित होता है, जो 7,000 आरपीएम पर 13.2 PS की पावर और 5,500 आरपीएम पर 14.2 Nm का टॉर्क देता है. यह 0–60 km/h की स्पीड केवल 6.3 सेकंड में प्राप्त कर लेता है और इसकी टॉप स्पीड 104 km/h है, जो इसे अपनी कैटेगरी में सबसे तेज स्कूटर्स में से एक बनाती है.

डिजाइन और स्टाइलिंग

टेक और कनेक्टिविटी फीचर्स

TVS SmartXonnect™ और एक हाई-रेज TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस, यह स्कूटर 50 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स प्रदान करता है. इनमें शामिल हैं:

अडैप्टिव डिस्प्ले एक 4-वे नेविगेशन स्विच और इंटीग्रेटेड टेलीमैटिक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इसे भारतीय बाजार में सबसे बेहतर स्कूटर्स में से एक के रूप में स्थापित करता है.

सेफ्टी और अन्य विशेषताएं

राइडर सुरक्षा के लिए, NTORQ 150 ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल (सेगमेंट में पहली बार), क्रैश और चोरी अलर्ट, हेजर्ड लैंप, और इमरजेंसी ब्रेक चेतावनी प्रदान करता है. अन्य सुविधाओं में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, एडजस्टेबल ब्रेक लीवर, 22-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, और एक पेटेंटेड E-Z सेंटर स्टैंड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पीछे ट्रक हो तो भूलकर भी न लगाएं अचानक ब्रेक, जानलेवा हो सकती है गलती; रखें ये सावधानी