स्पलेंडर, पल्सर, बुलेट, एक्टिवा, जुपिटर से लेकर ये टू व्हीलर होंगे सस्ते, 5000-27000 रु तक घट जाएंगे रेट
GST नियमों में बदलाव से भारत में मोटरसाइकिल खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है. खासकर 350cc से कम की बाइक्स और स्कूटरों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब है कि इन बाइक्स और स्कूटरों की कीमत अब कम होगी. Royal Enfield Hunter 350, Classic 350, Meteor 350 और Honda CB350 जैसी रेट्रो स्टाइल की बाइक्स सस्ती होंगी.
GST on Bikes: GST रेट में बदलाव से भारत में मोटरसाइकिल खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है. खासकर 350cc से कम की बाइक्स और स्कूटरों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब है कि इन बाइक्स और स्कूटरों की कीमत अब कम होगी. उदाहरण के लिए, अगर कोई बाइक 1 लाख रुपये की है, तो अब उस पर करीब 10,000 रुपये की बचत होगी. यह बदलाव भारत के आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
अब Hero Splendor Plus, Bajaj Platina, Honda Shine, TVS Sport जैसी बाइक्स और Honda Activa, Suzuki Access 125, TVS Jupiter जैसे स्कूटर और भी सस्ते हो जाएंगे. इससे शहरों और गांवों में इनकी मांग और बढ़ेगी. इसके अलावा, Royal Enfield Hunter 350, Classic 350, Meteor 350 और Honda CB350 जैसी रेट्रो स्टाइल की बाइक्स भी सस्ती होंगी. ये बाइक्स उन लोगों के लिए खास हैं जो पुराने जमाने के डिजाइन वाली मोटरसाइकिल पसंद करते हैं. इस GST कटौती से ये बाइक्स अब और आकर्षक हो जाएंगी.
इन बाइक्स/स्कूटरों की कीमतों में कटौती
बाइक/स्कूटर का नाम | पुरानी कीमत (एक्स-शोरूम) | नई अनुमानित कीमत | कीमत में कमी |
---|---|---|---|
हीरो स्प्लेंडर प्लस | 80,216 रुपये | 72,000 रुपये | 8,000 रुपये |
हीरो एचएफ डीलक्स | 65,808 रुपये | 59,000 रुपये | 6,000 रुपये |
हीरो एक्सट्रीम 125R | 99,126 रुपये | 89,000 रुपये | 9,000 रुपये |
बजाज प्लेटिना 100 | 70,611 रुपये | 63,000 रुपये | 7,000 रुपये |
बजाज पल्सर 125 | 85,178 रुपये | 76,000 रुपये | 8,000 रुपये |
बजाज पल्सर 150 | 1,13,738 रुपये | 1.02 लाख | 11,000 रुपये |
टीवीएस जुपिटर 110 | 81,211 रुपये | 73,000 रुपये | 8,000 रुपये |
टीवीएस जुपिटर 125 | 89,291 रुपये | 80,000 रुपये | 8,000 रुपये |
टीवीएस स्पोर्ट | 59,950 रुपये | 53,000 रुपये | 5,000 रुपये |
टीवीएस रेडर 125 | 87,375 रुपये | 78,000 रुपये | 8,000 रुपये |
टीवीएस अपाचे RTR 160 | 1,21,420 रुपये | 1.09 लाख | 12,000 रुपये |
टीवीएस अपाचे RTR 200 | 1,48,620 रुपये | 1.33 लाख | 14,000 रुपये |
टीवीएस अपाचे RR 310 | 2,39,990 रुपये | 2.15 लाख | 23,000 रुपये |
टीवीएस अपाचे RTR 310 | 2,77,999 रुपये | 2.50 लाख | 27,000 रुपये |
होंडा एक्टिवा | 91,565 रुपये | 82,000 रुपये | 9,000 रुपये |
होंडा एक्टिवा 125 | 96,270 रुपये | 86,000 रुपये | 9,000 रुपये |
होंडा शाइन 100 | 68,862 रुपये | 61,000 रुपये | 6,000 रुपये |
होंडा शाइन 125 | 90,341 रुपये | 81,000 रुपये | 9,000 रुपये |
होंडा यूनिकॉर्न | 1,20,727 रुपये | 1.08 लाख | 12,000 रुपये |
होंडा H’ness CB350 | 2,10,601 रुपये | 1.89 लाख | 21,000 रुपये |
सुजुकी एक्सेस 125 | 91,000 रुपये | 81,000 रुपये | 9,000 रुपये |
यामाहा R15 V4 | 1,89,780 रुपये | 1.70 लाख | 18,000 रुपये |
यामाहा MT15 V2.0 | 1,69,550 रुपये | 1.52 लाख | 16,000 रुपये |
यामाहा FZ-S Fi | 1,35,190 रुपये | 1.21 लाख | 13,000 रुपये |
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 | 1,97,253 रुपये | 1.77 लाख | 19,000 रुपये |
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 | 1,76,625 रुपये | 1.58 लाख | 17,000 रुपये |
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 | 1,76,750 रुपये | 1.59 लाख | 17,000 रुपये |
रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 | 2,08,270 रुपये | 1.87 लाख | 20,000 रुपये |
ये बाइक्स/स्कूटर होगी मंहगी
ये बाइक्स 350cc से 650cc की हैं. इनकी कीमतें GST 31% (28% GST + 3% सेस) से बढ़कर 40% GST होने के कारण महंगी हो जाएंगी.
बाइक मॉडल इंजन क्षमता पुरानी कीमत (31% टैक्स) नई अनुमानित कीमत (40% GST) कीमत में बढ़ोतरी बजाज पल्सर NS400Z 373cc 1.92 लाख रुपये 2.05 लाख रुपये 13,000 रुपये बजाज डोमिनार 400 373cc 2.38 लाख रुपये 2.54 लाख रुपये 16,000 रुपये ट्रायम्फ स्पीड T4 398cc 1.99 लाख रुपये 2.12 लाख रुपये 13,000 रुपये ट्रायम्फ स्पीड 400 398cc 2.50 लाख रुपये 2.67 लाख रुपये 17,000 रुपये ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 398cc 2.74 लाख रुपये 2.92 लाख रुपये 18,000 रुपये ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X 398cc 2.67 लाख रुपये 2.85 लाख रुपये 18,000 रुपये ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400XC 398cc 2.94 लाख रुपये 3.14 लाख रुपये 20,000 रुपये केटीएम RC 390 373cc 3.22 लाख रुपये 3.41 लाख रुपये 21,000 रुपये केटीएम 390 ड्यूक 399cc 2.97 लाख रुपये 3.17 लाख रुपये 20,000 रुपये केटीएम 390 एडवेंचर X 399cc 3.03 लाख रुपये 3.32 लाख रुपये 20,000 रुपये केटीएम 390 एडवेंचर 399cc 3.67 लाख रुपये 3.92 लाख रुपये 25,000 रुपये केटीएम 390 एंड्यूरो R 399cc 3.39 लाख रुपये 3.62 लाख रुपये 23,000 रुपये रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 440cc 2.08 लाख रुपये 2.22 लाख रुपये 14,000 रुपये रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 452cc 2.85 लाख रुपये 3.04 लाख रुपये 19,000 रुपये रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 452cc 2.39 लाख रुपये 2.55 लाख रुपये 16,000 रुपये रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 648cc 3.09 लाख रुपये 3.30 लाख रुपये 21,000 रुपये रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 648cc 3.25 लाख रुपये 3.47 लाख रुपये 22,000 रुपये रॉयल एनफील्ड बेयर 650 648cc 3.46 लाख रुपये 3.69 लाख रुपये 23,000 रुपये रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 648cc 3.71 लाख रुपये 3.96 लाख रुपये 25,000 रुपये रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 648cc 3.67 लाख रुपये 3.92 लाख रुपये 25,000 रुपये अप्रिलिया RS 457 457cc 4.23 लाख रुपये 4.52 लाख रुपये 29,000 रुपये अप्रिलिया ट्यूनो 457 457cc 3.95 लाख रुपये 4.42 लाख रुपये 27,000 रुपये होंडा NX500 471cc 5.90 लाख रुपये 6.30 लाख रुपये 40,000 रुपये
ये भी पढ़े: ये हैं पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 बाइक्स, 660cc का ट्रिपल इंजन; कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच