स्पलेंडर, पल्सर, बुलेट, एक्टिवा, जुपिटर से लेकर ये टू व्हीलर होंगे सस्ते, 5000-27000 रु तक घट जाएंगे रेट

GST नियमों में बदलाव से भारत में मोटरसाइकिल खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है. खासकर 350cc से कम की बाइक्स और स्कूटरों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब है कि इन बाइक्स और स्कूटरों की कीमत अब कम होगी. Royal Enfield Hunter 350, Classic 350, Meteor 350 और Honda CB350 जैसी रेट्रो स्टाइल की बाइक्स सस्ती होंगी.

20000 रुपये तक सस्ते होंगे 350cc के बाइक Image Credit: Money 9

GST on Bikes: GST रेट में बदलाव से भारत में मोटरसाइकिल खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है. खासकर 350cc से कम की बाइक्स और स्कूटरों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब है कि इन बाइक्स और स्कूटरों की कीमत अब कम होगी. उदाहरण के लिए, अगर कोई बाइक 1 लाख रुपये की है, तो अब उस पर करीब 10,000 रुपये की बचत होगी. यह बदलाव भारत के आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.

अब Hero Splendor Plus, Bajaj Platina, Honda Shine, TVS Sport जैसी बाइक्स और Honda Activa, Suzuki Access 125, TVS Jupiter जैसे स्कूटर और भी सस्ते हो जाएंगे. इससे शहरों और गांवों में इनकी मांग और बढ़ेगी. इसके अलावा, Royal Enfield Hunter 350, Classic 350, Meteor 350 और Honda CB350 जैसी रेट्रो स्टाइल की बाइक्स भी सस्ती होंगी. ये बाइक्स उन लोगों के लिए खास हैं जो पुराने जमाने के डिजाइन वाली मोटरसाइकिल पसंद करते हैं. इस GST कटौती से ये बाइक्स अब और आकर्षक हो जाएंगी.

इन बाइक्स/स्कूटरों की कीमतों में कटौती

बाइक/स्कूटर का नामपुरानी कीमत (एक्स-शोरूम)नई अनुमानित कीमतकीमत में कमी
हीरो स्प्लेंडर प्लस80,216 रुपये72,000 रुपये8,000 रुपये
हीरो एचएफ डीलक्स65,808 रुपये59,000 रुपये6,000 रुपये
हीरो एक्सट्रीम 125R99,126 रुपये89,000 रुपये9,000 रुपये
बजाज प्लेटिना 10070,611 रुपये63,000 रुपये7,000 रुपये
बजाज पल्सर 12585,178 रुपये76,000 रुपये8,000 रुपये
बजाज पल्सर 1501,13,738 रुपये1.02 लाख11,000 रुपये
टीवीएस जुपिटर 11081,211 रुपये73,000 रुपये8,000 रुपये
टीवीएस जुपिटर 12589,291 रुपये80,000 रुपये8,000 रुपये
टीवीएस स्पोर्ट59,950 रुपये53,000 रुपये5,000 रुपये
टीवीएस रेडर 12587,375 रुपये78,000 रुपये8,000 रुपये
टीवीएस अपाचे RTR 1601,21,420 रुपये1.09 लाख12,000 रुपये
टीवीएस अपाचे RTR 2001,48,620 रुपये1.33 लाख14,000 रुपये
टीवीएस अपाचे RR 3102,39,990 रुपये2.15 लाख23,000 रुपये
टीवीएस अपाचे RTR 3102,77,999 रुपये2.50 लाख27,000 रुपये
होंडा एक्टिवा91,565 रुपये82,000 रुपये9,000 रुपये
होंडा एक्टिवा 12596,270 रुपये86,000 रुपये9,000 रुपये
होंडा शाइन 10068,862 रुपये61,000 रुपये6,000 रुपये
होंडा शाइन 12590,341 रुपये81,000 रुपये9,000 रुपये
होंडा यूनिकॉर्न1,20,727 रुपये1.08 लाख12,000 रुपये
होंडा H’ness CB3502,10,601 रुपये1.89 लाख21,000 रुपये
सुजुकी एक्सेस 12591,000 रुपये81,000 रुपये9,000 रुपये
यामाहा R15 V41,89,780 रुपये1.70 लाख18,000 रुपये
यामाहा MT15 V2.01,69,550 रुपये1.52 लाख16,000 रुपये
यामाहा FZ-S Fi1,35,190 रुपये1.21 लाख13,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 3501,97,253 रुपये1.77 लाख19,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड बुलेट 3501,76,625 रुपये1.58 लाख17,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड हंटर 3501,76,750 रुपये1.59 लाख17,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड मिटियोर 3502,08,270 रुपये1.87 लाख20,000 रुपये
सोर्स: Car Dekho

ये बाइक्स/स्कूटर होगी मंहगी

ये बाइक्स 350cc से 650cc की हैं. इनकी कीमतें GST 31% (28% GST + 3% सेस) से बढ़कर 40% GST होने के कारण महंगी हो जाएंगी.

बाइक मॉडलइंजन क्षमतापुरानी कीमत (31% टैक्स)नई अनुमानित कीमत (40% GST)कीमत में बढ़ोतरी
बजाज पल्सर NS400Z373cc1.92 लाख रुपये2.05 लाख रुपये13,000 रुपये
बजाज डोमिनार 400373cc2.38 लाख रुपये2.54 लाख रुपये16,000 रुपये
ट्रायम्फ स्पीड T4398cc1.99 लाख रुपये2.12 लाख रुपये13,000 रुपये
ट्रायम्फ स्पीड 400398cc2.50 लाख रुपये2.67 लाख रुपये17,000 रुपये
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400398cc2.74 लाख रुपये2.92 लाख रुपये18,000 रुपये
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X398cc2.67 लाख रुपये2.85 लाख रुपये18,000 रुपये
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400XC398cc2.94 लाख रुपये3.14 लाख रुपये20,000 रुपये
केटीएम RC 390373cc3.22 लाख रुपये3.41 लाख रुपये21,000 रुपये
केटीएम 390 ड्यूक399cc2.97 लाख रुपये3.17 लाख रुपये20,000 रुपये
केटीएम 390 एडवेंचर X399cc3.03 लाख रुपये3.32 लाख रुपये20,000 रुपये
केटीएम 390 एडवेंचर399cc3.67 लाख रुपये3.92 लाख रुपये25,000 रुपये
केटीएम 390 एंड्यूरो R399cc3.39 लाख रुपये3.62 लाख रुपये23,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440440cc2.08 लाख रुपये2.22 लाख रुपये14,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450452cc2.85 लाख रुपये3.04 लाख रुपये19,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450452cc2.39 लाख रुपये2.55 लाख रुपये16,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650648cc3.09 लाख रुपये3.30 लाख रुपये21,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650648cc3.25 लाख रुपये3.47 लाख रुपये22,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड बेयर 650648cc3.46 लाख रुपये3.69 लाख रुपये23,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650648cc3.71 लाख रुपये3.96 लाख रुपये25,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650648cc3.67 लाख रुपये3.92 लाख रुपये25,000 रुपये
अप्रिलिया RS 457457cc4.23 लाख रुपये4.52 लाख रुपये29,000 रुपये
अप्रिलिया ट्यूनो 457457cc3.95 लाख रुपये4.42 लाख रुपये27,000 रुपये
होंडा NX500471cc5.90 लाख रुपये6.30 लाख रुपये40,000 रुपये
सोर्स: Car Dekho

ये भी पढ़े: ये हैं पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 बाइक्स, 660cc का ट्रिपल इंजन; कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच

Latest Stories