ऐसे बढ़ाएं अपनी कार की विजिबिलिटी, विंडशील्ड कोटिंग के ये टिप्स बदल देंगे ड्राइविंग एक्सपीरियंस
बरसात या रात में ड्राइविंग के दौरान कम विजिबिलिटी से परेशान हैं? विंडशील्ड की वॉटर रिपेलेंट कोटिंग आपकी ड्राइविंग को अधिक सुरक्षित और स्पष्ट बना सकती है. फैक्ट्री कोटिंग, उसकी देखभाल के उपाय और Rain-X व 3M जैसे वॉटर रिपेलेंट प्रोडक्ट्स के उपयोग से अपनी कार की विजिबिलिटी को बेहतर बना सकते हैं.
Car windshield coating: क्या आपने कभी गौर किया है कि तेज बारिश में वाइपर चलाते समय आपकी कार की विंडशील्ड का वह हिस्सा, जो सीधे ड्राइवर के सामने होता है, जल्दी सूख जाता है? जबकि शीशे के किनारों पर पानी की बूंदें या धुंध की एक परत देर तक जमी रहती है. यह कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का एक सोचा-समझा और सुरक्षा से जुड़ा हुआ डिजाइन है, जिस पर ज्यादातर ड्राइवरों का ध्यान ही नहीं जाता. यह ‘गुप्त हथियार’ दरअसल विंडशील्ड ग्लास पर लगी एक न दिखने वाली परत है. इसका राज यह है कि कार की विंडशील्ड, खासतौर पर ड्राइवर के सामने वाला भाग, फैक्ट्री से ही एक विशेष “वॉटर रिपेलेंट कोटिंग” के साथ आती है.
इस कोटिंग की वजह से पानी की बूंदें उस सतह पर फैलने या चिपकने की बजाय गोलाकार बूंदों का रूप ले लेती हैं और हवा के दबाव में तेजी से फिसल जाती हैं. दिलचस्प बात यह है कि विंडशील्ड के किनारों पर यह कोटिंग मौजूद नहीं होती. इसके पीछे कारण है वाइपर ब्लेड्स का लंबे समय तक चलना. अगर ब्लेड लगातार एक सूखी और रिपेलेंट सतह पर घिसते रहें, तो वे जल्दी खराब हो जाएंगे.
ड्राइवर के लिए मददगार
इस कोटिंग के लाभ स्पष्ट दिखाई देते हैं, खासकर मानसून के मौसम या अंधेरी रातों में ड्राइविंग करते समय. इसकी वजह से ड्राइवर के सामने का भाग लगभग हमेशा ही साफ और स्पष्ट बना रहता है. यह विजिबिलिटी तब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, जब सामने से आती हुई गाड़ियों की हेडलाइट्स की तेज रोशनी सीधे आंखों पर पड़ती है. एक सूखे और साफ शीशे पर यह रोशनी सीधे गुजर जाती है और उसका ग्लेयर काफी हद तक कम हो जाता है.
वहीं, अगर शीशे पर पानी की एक समतल परत होगी, तो रोशनी उस पर पड़कर इधर-उधर बिखर जाएगी, जिससे एक खतरनाक चकाचौंध पैदा होती है और ड्राइवर की विजिबिलिटी कमजोर हो जाती है. इस तरह, यह छोटी सी कोटिंग रात की ड्राइविंग को कहीं अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करती है.
कैसे बनाए रखें इस कोटिंग की एफिशिएंसी
इस महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर की देखभाल करना ड्राइवर की अपनी जिम्मेदारी है. इसकी एफिशिएंसी को बनाए रखने के लिए कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं:
नियमित सफाई: हर महीने एक बार किसी अच्छे ग्लास क्लीनर और माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करके विंडशील्ड को अच्छी तरह साफ करें. इससे गंदगी और कीड़े जमने से होने वाली खरोंचों से बचाव होगा.
कोटिंग को बढ़ाना: अगर फैक्ट्री कोटिंग का असर कम होता लगे, तो बाजार में उपलब्ध Rain-X या 3M जैसे विश्वसनीय ब्रांड्स के वॉटर रिपेलेंट स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये प्रोडक्ट पानी की बूंदों को और भी तेजी से फिसलने में मदद करते हैं.
वाइपर ब्लेड्स का सही चुनाव: वाइपर ब्लेड बदलते समय सस्ते और खराब क्वालिटी वाले ब्लेड्स खरीदने से बचें. ये ब्लेड्स न केवल खराब सफाई करते हैं, बल्कि अपने रफ सरफेस के कारण विंडशील्ड की नाजुक रिपेलेंट कोटिंग को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Yamaha की ईवी मार्केट में जबरदस्त एंट्री, लॉन्च किए बाइक और दो इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स