ट्रैफिक चालान पर 50% का डिस्काउंट!

त्योहारी सीजन में आपने अक्सर देखा होगा कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खूब सेल और डिस्काउंट वाले ऑफर्स दिखाए जाते हैं. इसमें ग्राहकों को 20 फीसदी से लेकर 70 फीसदी तक या उससे अधिक की छूट दी जाती है. लेकिन क्या आपने सुना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर कटने वाले चालान पर भी आपको डिस्काउंट मिल सकता है. ये नियम फिलहाल दिल्ली के परिचालन विभाग की ओर से बताई गई है. दिल्ली में ट्रैफिक नियमों को लेकर कटे चालान पर लोगों को अब सिर्फ आधा जुर्माना देना होगा. उदाहरण के लिए ओवरस्‍पीडिंग का चालान अगर आप एक महीने के भीतर करेंगे तो आपको 50 फीसदी की छूट मिल सकती है. इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से उपराज्यपाल को एक प्रस्ताव भेजा गया है. एलजी की मंजूरी के बाद लोग आधा जुर्माना देकर अपना चालान निपटा सकेंगे. इस बाबत पूरी जानकारी के लिए अभी देखें यह वीडियो…