Tesla-BYD छोड़ो, भारत में एंट्री करेगी ये बड़ी कंपनी!

Electric Car Market of India में अब तक Tata, Mahindra, Hyundai, MG जैसी कंपन‍ियों का दबदबा रहा है लेक‍िन अब जल्‍द ही इन्‍हें एक व‍िदेशी कंपनी से टक्‍कर म‍िलने वाली है और ये कंपनी Elon Musk की Tesla या China की BYD नहीं बल्‍क‍ि Vietnam’s EV Company VinFast है. तो आज Money9 की इस वीडियो में हम जानेंगे क‍ि VinFast क‍िसकी कंपनी है और इसका प्लान क्या है? Tesla और BYD को भारत में एंट्री करने को लेकर क्या दिक्कतें आ रही हैं? और सबसे जरूरी क्या VinFast भारत में सफल हो पाएगी?

वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट ने जून के अंत तक भारत में एक कार असेंबली प्लांट खोलने की योजना बनाई है और अक्टूबर में इंडोनेशिया में एक और प्लांट खोलने की योजना बनाई है, कंपनी के प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि कंपनी अपना ध्यान एशिया पर केंद्रित कर रही है. घाटे में चल रही इस स्टार्टअप ने शुरू में अपनी विदेशी बिक्री के लिए अमेरिका पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई थी, लेकिन अमेरिका में धीमी ग्रोथ, यहां तक ​​कि अमेरिकी टैरिफ के कारण बढ़ती अनिश्चितता के चलते कंपनी को रणनीति बदलने के लिए मजबूर कर दिया.