भारत के इन 5 हथियारों ने दिखा दी पाकिस्तान को उसकी औकात, रात में ऐसे फेल हो गई सारी चाल

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बौखलाया पाकिस्तान भारतीय शहरों को निशाना बना रहा है. ऐसे में भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराए. सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उनके एक AWACS विमान को भी तबाह कर दिया गया.

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बौखलाया पाकिस्तान भारतीय शहरों को निशाना बना रहा है. ऐसे में भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराए. सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उनके एक AWACS विमान को भी तबाह कर दिया गया. सीमा पर ड्रोन हमलों का भी भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू के हवाई अड्डे पर रॉकेट दागे. लेकिन भारत की पावरफुल डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत किन उन हथियारों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

L-70

पाकिस्तान ने कल रात कई जगहों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की. भारतीय सेना ने उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट में 50 से ज्यादा ड्रोन नष्ट कर दिए. भारत ने L-70 एंटी-एयरक्राफ्ट गन जैसे पावरफुल हथियारों का इस्तेमाल किया. इसने ड्रोन हमलों को पूरी तरह विफल कर दिया.

S-400

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान ने जम्मू के हवाई अड्डे पर 8 रॉकेट दागे. लेकिन S-400 ने इन सभी को हवा में ही नष्ट कर दिया. इस सिस्टम की सतर्कता ने बड़े नुकसान को टाल दिया.

INS विक्रांत

भारत की नौसेना हरकत में दिखाई दी. इसने पाकिस्तान को यहां से भी शिकस्त दे दी. भारत ने बढ़ते तनाव के बीच INS विक्रांत को अरब सागर में तैनात किया. यह युद्धपोत करवार तट के पास है और इसके साथ विध्वंसक, फ्रिगेट, पनडुब्बी रोधी जहाज और अन्य सहायक जहाज मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मुनाफा 241 फीसदी बढ़ा, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट, रखें रडार पर!

ZSU-23-4 शिल्का

‘शिल्का’ के नाम से मशहूर यह हथियार 4 शक्तिशाली 23 मिमी तोपों से लैस है. यह 20 किमी तक के लक्ष्य को भेद सकता है. यह प्रति मिनट 4,000 गोले दाग सकता है और अब इसे ड्रोन से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक से अपग्रेड किया गया है. यह ड्रोन, हेलीकॉप्टर और हल्के बख्तरबंद वाहनों के लिए घातक है.

आकाश मिसाइल सिस्टम

7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, चंडीगढ़ और 15 अन्य शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की. लेकिन आकाश मिसाइल सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. यह भारतीय सेना और वायुसेना की रीढ़ है. इसका काम कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों या ड्रोन के हमले को नाकाम करना है. यह सिस्टम 30 किलोमीटर तक के हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है.