
1 मई से FASTag की जगह शुरू हो जाएगा नया सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम
देश में नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है. केंद्र सरकार 1 मई 2025 से FASTag की जगह एक नया सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में नई टोल नीति पेश की जाएगी और यह यात्रियों को एक अनोखा एक्पीरियंस देगी. चलिए जानते हैं कैसे लागू होगा नया सिस्टम और इसके क्या फायदे या नुकसान होंगे.
सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगले 15 दिनों के भीतर एक नई टोल नीति लेकर आएगी. गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही एक नई टोल नीति पेश करने जा रही है. मैं अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा, लेकिन अगले 15 दिनों के भीतर इस नई नीति की घोषणा कर दी जाएगी. जब यह लागू हो जाएगी, तो किसी को टोल को लेकर कोई शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.