मिलिए Ferrari F80 सुपरकार से, जिसकी रफ्तार है बुलेट ट्रेन से भी तेज, और इसकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

यह एक ऐसी सुपरकार है, जो दशकों में एक बार लॉन्च होती है और सिर्फ कुछ ही लोगों तक पहुंच पाती है. इस कंपनी का नाम फेरारी है. फेरारी ने अपनी नई सुपरकार F80 पेश की है, जिसकी टेक्नोलॉजी एंड्यूरेंस मोटर रेसिंग और फॉर्मूला 1 से प्रेरित है.

फेरारी Image Credit: www.ferrari.com

अगर आप सुपरकार में दिलचस्पी रखते हैं, तो एक नई सुपरकार तहलका मचाने के लिए तैयार है. यह एक ऐसी सुपरकार है, जो दशकों में एक बार लॉन्च होती है और सिर्फ कुछ ही लोगों तक पहुंच पाती है. इस कंपनी का नाम फेरारी है. फेरारी ने अपनी नई सुपरकार F80 पेश की है, जिसकी टेक्नोलॉजी एंड्यूरेंस मोटर रेसिंग और फॉर्मूला 1 से प्रेरित है. इस कार ने आते ही मार्केट में धूम मचाना शुरू कर दिया है. इसकी कीमत 3.9 मिलियन डॉलर है, लेकिन इतनी ऊंची कीमत के बावजूद यह सुपरकार आते ही सोल्ड आउट हो गई.

इस कार की खासियत

हाइब्रिड F80 अपने बटरफ्लाई डोर के लिए जानी जाती है और पूरी दुनिया में मशहूर है. यह फेरारी की अपने हाई-एंड ग्राहकों को बनाए रखने की एक अहम रणनीति का हिस्सा है. फेरारी के F80 में आपको 1,200 हॉर्सपावर वाला छह-सिलेंडर, तीन-लीटर हाइब्रिड इंजन, एडवांस सस्पेंशन और 3D प्रिंटेड मेटल पार्ट्स देखने को मिलते हैं.

F80 के डिजाइन में ऐसी सीटें शामिल हैं, जो पूरी तरह से समतल नहीं हैं; इसमें ड्राइवर की सीट थोड़ी आगे है. इंजन फेरारी की वर्ल्ड एंड्योरेंस चैम्पियनशिप टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसमें फॉर्मूला 1 की तकनीक शामिल है. यह कार 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करती है.

दशक में एक बार बनती है

फेरारी के चीफ मार्केटिंग एंड कमर्शियल ऑफिसर एनरिको गैलीरा ने कहा, “यह एक ऐसी कार है, जिसके बारे में हमें उम्मीद है कि यह आने वाले वर्षों में इतिहास बनाएगी. फेरारी इन विशेष सुपरकारों को दशक में एक बार रिलीज करती है. इससे पहले फेरारी की LaFerrari को 2013 में रिलीज किया गया था और अब F80 को लॉन्च किया गया है.

इसे लिमिटेड एडिशन के तौर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी इसे सिर्फ 799 यूनिट्स तक सीमित रखेगी, लेकिन इन 799 यूनिट्स के बाद भी इससे तीन गुना ज्यादा लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.”