नए GST से मंहगा हुआ 350cc+ इंजन बाइक, फिर भी Harley-Davidson ने कीमतें नहीं बढ़ाने का किया ऐलान
सरकार ने 350 cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर GST टैक्स बढ़ाया है, लेकिन X440 की कीमत पहले जैसी ही रहेगी, यानी 2.40 लाख से 2.80 लाख रुपये के बीच. इसके अलावा, कंपनी ने कुछ खास ऑफर भी दिए हैं.
Harley-Davidson ने अपनी X440 बाइक की कीमत नहीं बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार ने 350 cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर GST टैक्स बढ़ाया है, लेकिन X440 की कीमत पहले जैसी ही रहेगी, यानी 2.40 लाख से 2.80 लाख रुपये के बीच. इसके अलावा, कंपनी ने कुछ खास ऑफर भी दिए हैं. इसमें 2 साल की मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस और 8 साल की वारंटी शामिल है.
X440 की खासियतें
Harley-Davidson X440 को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया गया है. यह दुनिया में हर्ले की सबसे सस्ती बाइक है. इसमें 440 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 27 हॉर्सपावर और 38 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है. इंजन लंबा स्ट्रोक वाला है, जो शुरू से ही अच्छा टॉर्क देता है. बाइक आसानी से चलती है और तेज रफ्तार पर ही हल्की वाइब्रेशन होती है.
इस बाइक में सामने की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे दो शॉक एब्जॉर्बर हैं. यह सस्पेंशन का काम करते हैं. यह खराब रास्तों पर भी अच्छा संतुलन रखती है. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं और डुअल-चैनल ABS भी है, जो सेफ्टी बढ़ाता है. बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें एक सेंसर है, जो अपने आप डार्क मोड में बदल जाता है. यह क्लस्टर काफी जानकारी देता है, जैसे स्पीड, फ्यूल और ट्रिप डिटेल्स.
X440 के वेरिएंट
हर्ले-डेविडसन X440 तीन वेरिएंट में आती है: डेनिम, विविड और S। डेनिम सबसे बेसिक मॉडल है, जबकि S टॉप मॉडल है. हर वेरिएंट में अलग-अलग स्टाइल और फीचर्स हैं. यह बाइक उन लोगों के लिए शानदार है, जो हर्ले-डेविडसन का स्टाइल और परफॉर्मेंस कम कीमत में चाहते हैं. इसका दमदार इंजन, मजबूत सस्पेंशन और सेफ्टी फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न