TVS का फेस्टिवल ऑफर्स! GST कट के अलावा कंपनी दे रही 13500 रुपये तक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर शानदार ऑफर लाया है. नवरात्रि के मौके पर आप iQube को सिर्फ 92,922 रुपये में घर ला सकते हैं. टीवीएस का कहना है कि इस स्कूटर में 250 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए शानदार बनाता है.

टीवीएस मोटर Image Credit: @tvsmotor

TVS old vs new price: TVS ने GST 2.0 टैक्स स्लैब के कारण अपनी स्कूटर्स और कम्यूटर बाइक्स की कीमतों में भारी कटौती की है. भारत में ये कीमतें अब 9,600 रुपये तक कम हो गई हैं. फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए TVS ने अपने कई मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर भी दिए हैं. TVS की सबसे पॉपुलर स्कूटर रेंज जुपिटर पर शानदार छूट मिल रही है. जुपिटर 110 की नई कीमत अब 72,400 रुपये है. यह पहले से 6,481 रुपये कम है. जुपिटर 125 की कीमत भी घटकर 75600 रुपये हो गई है. इसमें 6795 रुपये की छूट मिली है. ऐसे में नए और पुराने प्राइस के बारे में विस्तार से जानते है.

TVS एनटॉर्क सीरीज भी सस्ती

अगर आप स्पोर्टी स्कूटर चाहते हैं तो TVS एनटॉर्क सीरीज भी सस्ती हो गई है. एनटॉर्क 125 की नई कीमत 80900 रुपये है. इसमें 7242 रुपये की बचत हुई है. हाल ही में लॉन्च हुई एनटॉर्क 150 पर सबसे ज्यादा 9600 रुपये की छूट मिली है. इसकी नई कीमत अब 1.09 लाख रुपये है. ये स्कूटर स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है.

एंट्री-लेवल मॉडल्स की कीमतें भी कम

कम्यूटर बाइक्स की बात करें, तो TVS ने अपने एंट्री-लेवल मॉडल्स की कीमतें भी कम की हैं. TVS XL 100 अब 43900 रुपये में मिल रही है. इसमें 3854 रुपये की छूट है. ये छोटी और किफायती बाइक रोजमर्रा के काम के लिए बहुत अच्छी है. TVS रेडॉन की कीमत अब 55100 रुपये है. इसमें 4850 रुपये की बचत हुई है. वहीं, TVS स्पोर्ट पर सबसे बड़ी छूट मिली है. यह 8440 रुपये है. इसकी नई कीमत 51150 रुपये है.

TVS स्टार सिटी की कीमतों में भी बंपर कटौटी

TVS स्टार सिटी की कीमत भी कम हुई है. अब ये 72200 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 6386 रुपये की छूट मिली है. TVS रेडर, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है, उसकी कीमत अब 80050 रुपये है. इसमें 7575 रुपये की बचत हुई है. इसके अलावा, TVS अपाचे रेंज पर 27000 रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है. ये ऑफर फेस्टिव सीजन में TVS की बिक्री को और बढ़ाएंगे. स्कूटर सेगमेंट में TVS जेस्ट भी सस्ती हो गई है. इसकी नई कीमत 70600 रुपये है. इसमें 6291 रुपये की छूट मिली है. TVS के स्कूटर हमेशा से ग्राहकों की पसंद रहे हैं और इन कीमतों के साथ अब और लोग इन्हें खरीद सकते हैं. ये सारे ऑफर जीएसटी 2.0 के तहत मिल रहे हैं. इससे TVS की बाइक्स और स्कूटर पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं.

टीवीएस स्कूटर और बाइक की पुरानी और नई कीमतें (जीएसटी छूट के साथ)

मॉडलपुरानी कीमत (एक्स-शोरूम)नई कीमत (एक्स-शोरूम)जीएसटी छूट
टीवीएस जुपिटर 11078,881 रुपये72,400 रुपये6,481 रुपये
टीवीएस जुपिटर 12582,395 रुपये75,600 रुपये6,795 रुपये
टीवीएस एनटॉर्क 12588,142 रुपये80,900 रुपये7,242 रुपये
टीवीएस एनटॉर्क 1501,19,000 रुपये1,09,400 रुपये9,600 रुपये
टीवीएस XL 10047,754 रुपये43,900 रुपये3,854 रुपये
टीवीएस रेडॉन59,950 रुपये55,100 रुपये4,850 रुपये
टीवीएस स्पोर्ट59,590 रुपये51,150 रुपये8,440 रुपये
टीवीएस स्टार सिटी78,586 रुपये72,200 रुपये6,386 रुपये
टीवीएस रेडर87,625 रुपये80,050 रुपये7,575 रुपये
टीवीएस जेस्ट76,891 रुपये70,600 रुपये6,291 रुपये

टीवीएस का इलेक्ट्रिक ऑफर

TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर शानदार ऑफर लाया है. नवरात्रि के मौके पर आप iQube को सिर्फ 92,922 रुपये में घर ला सकते हैं. टीवीएस का कहना है कि इस स्कूटर में 250 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए शानदार बनाता है. ऑफर में आपको फ्री चार्जिंग और एक्सेसरीज भी मिलेंगी. इसमें आपको 7399 रुपये का डाउन पेमेंट और 2199 रुपये की आसान EMI देने पड़ेगा. इस पूरी डील में आपको 13500 रुपये तक के फायदे है.

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न